Monday, January 13, 2025
No menu items!
Homeबिहारपिपरा (सुपौल)थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध स्थान कैलाशपुरी मेला स्थल पर बना सरकारी...

पिपरा (सुपौल)थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध स्थान कैलाशपुरी मेला स्थल पर बना सरकारी चबूतरा अबतक नहीं हुआ खाली।

पिपरा (सुपौल): थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध स्थान कैलाशपुरी मेला स्थल पर बना सरकारी चबूतरा अबतक नहीं हुआ खाली। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पथरा उत्तर पंचायत के जोल्हनियां स्थित कैलाशपुरी मेला स्थल पर बीस वर्ष पहले बना सरकारी चबूतरा को एक स्थानीय दबंग द्वारा बीते छह माह पहले अतिक्रमण कर लिया गया। मेला कमिटी की बैठक में मौजूद सदर एसडीएम मनीष कुमार को इसकी शिकायत स्थानीय लोगों के द्वारा की गई जिसके बाद मेला समिति के सचिव सुनील कुमार पासवान द्वारा बीते 27 मार्च को एक लिखित आवेदन अंचलाधिकारी पिपरा सुपौल को अवगत करवाते हुए उसे खाली करवाने का आग्रह किया गया। सीओ साहब व्यस्त इतने रहते हैं की साहब को सरकारी चबूतरा जो धार्मिक स्थल पर बने हुए हैं उसे अतिक्रमण मुक्त कराना मुनासिब नहीं समझते है। कुछ दिन पहले यहां नागपंचमी पर्व को लेकर ग्रामीणों के सहयोग से एक दिवसीय मेला का आयोजन हुआ था जहां पुनः चबूतरा खाली कराने का मामला जोर शोर से उठाया गया था जिसके बाद मेला सचिव सुनील कुमार पासवान इसकी जानकारी 20 अगस्त को पिपरा सीओ रविन्द्र कुमार चौपाल को दिए तो सीओ साहब ने कहा हम अतिक्रमण मुक्त कराने हल्का कर्मचारी लालबहादुर सिंह को भेज रहे हैं लेकिन कर्मचारी लालबहादुर सिंह नहीं पहुंचे पुनः जब सीओ साहब को फोन किया तो बताया गया की हम आज नहीं जा सकते हैं कल यानी 21 अगस्त को आरओ साहब राहुल कुमार और पुलिस प्रशासन के साथ अतिक्रमण मुक्त करा लिया जाएगा। जब 21 अगस्त को पुलिस फोर्स के साथ आरओ साहब कैलाशपुरी मेला स्थल पर पहुंचे तो अतिक्रमण मुक्त कराने के बजाय वहां अतिक्रमण करने वाले के साथ बात कर बेरंग वापस लौट आए। चबूतरा खाली नहीं कराए जाने के संबंध में पूछे जाने पर राजस्व अधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि जमीन विवादित है इसलिए खाली नहीं करवाया गया। जबकि चबूतरा सरकारी है जिसे खाली करवाने का मौखिक आदेश एसडीएम भी दिए थे बावजूद आज तक स्थिति जस की तस बनीं हुई है। मालूम हो कि अंचलाधिकारी के द्वारा अनापत्ति प्रमाणपत्र मिलने के बाद ही चबूतरा बनाया गया होगा जो पक्की सड़क के किनारे है। फिर भी प्रशासन इतना अपंग है कि अपने निजी संपत्ति को भी खाली नहीं करवाया है जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।

By: Indra Bhushan Kumar

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर