Monday, January 13, 2025
No menu items!
Homeबिहारसांसद डॉ फैयाज़ अहमद की राह पर चले पुत्र आसिफ़ अहमद, कांवड़ियों...

सांसद डॉ फैयाज़ अहमद की राह पर चले पुत्र आसिफ़ अहमद, कांवड़ियों के लिए करेंगे ये बड़ा काम:

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में मिथिला के बैधनाथ धाम कपिलेश्वर स्थान में कमला नदी जयनगर से कपिलेश्वर धाम तक पूरे माह भक्ति और आस्था की अविरल धारा बहती है। मधुबनी की शायद सबसे लंबी अवधि और दूरी तक चलने वाले इस मेला में कांवरिया लगभग 34 किलोमीटर की लंबी यात्रा नंगे पांव तय कर कपिलेश्वरधाम पहुंचते हैं।

ऐसे में अपनी यात्रा के अंतिम पड़ाव तक पहुंचते-पहुंचते उनकी सेवा में किसी तरह की कमी नहीं रह जाये इसके लिए राजनीति दल, कई संस्थान और कुछ स्वयं सेवी संस्थाएं दूर-दूर से यहाँ आकर कांवरियों की सेवा के लिए सावन माह भर सेवा शिविर लगाते हैं, इनमें से कुछ संस्थाएं तो पिछले कई वर्षों से श्रावणी मेला के दौरान सेवा शिविर लगाते आ रहें हैं।

जहां कांवरियों के लिए मुफ्त सेवाएँ उपलब्ध कराई जाती हैं, इन्ही में से एक है राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सांसद डॉ फैयाज अहमद, जिनके द्वारा पुरे श्रावण भर पुरे मेला प्रांगण में 15 सालो से लाइट एवं साउंड की व्यवस्था करते आ रहे है। वही इस बार उनके पुत्र युवा राजद नेता आसिफ अहमद के प्रयास से मधुबनी मेडिकल कालेज सह अस्पताल के द्वारा मंदिर के समीप राजद सेवा शिविर में मेडिकल कैंप का आयोजन 17 जुलाई को किया जायेगा जिसका उद्घाटन राज्यसभा सांसद डॉ फैयाज अहमद, राजद जिला अध्यक्ष वीर बहादुर राय, करेंगे। इसमें राजद के वरिष्ट नेता रुदल यादव, जक्की अहमद पम्मू, रामबाबू यादव,संजीव यादव,श्रवन कुमार यादव,मो.प्यारे, रमेश यादव, मुन्ना साह,मनोज चौधरी,अजितनाथ यादव, अरुण यादव, सहित बड़ी संख्या में महिला और पुरुष कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर