जल ही जीवन है: इंसान हो या जानवर पानी के बिना जिंदा नहीं रह सकता है। मधुबनी नगर निगम की अगर बात की जाए तो यहां भी पानी की बहुत बड़ी समस्या है। क्योंकि जल का स्तर काफी नीचे चला गया है जिस कारण हैंड पाइप पानी देना छोड़ चुका है। सैकड़ों ऐसे घर हैं जहां परिवार के सदस्य पानी की कमी के कारण रोजाना स्नान नहीं कर पाते हैं वही दूरदराज से पीने का पानी लाते हैं। यह बातें पत्रकार वार्ता में मधुबनी नगर निगम के भावी मेयर प्रत्याशी अरुण राय ने कही। उन्होंने कहा अप्रैल की चिलचिलाती धूप में जहां लोग पानी के लिए परेशान थे मैंने टैंकर के द्वारा पानी भिजवाने का काम किया है जो अभी भी जारी है। उन्होंने कहा कि रोजाना एक दर्जन टैंकर सुबह से शाम तक शहर में पानी सप्लाई करती है। मैंने चार हेल्पलाइन नंबर जारी कर रखा हैं जिस नंबर पर मधुबनी नगर निगम की जनता फोन करके पानी का टैंकर अपने वार्ड में मगवातें हैं। अरुण राय ने कहा कि पानी का टैंकर उस वक्त क्षेत्र में जाता रहेगा जब तक कि मधुबनी का लेयर ऊपर ना आ जाए और लोगों का हैंड पाइप आसानी से पानी नहीं देने लगे।
सेवा हमारा मक़सद, आता जाता रहेगा चुनाव:
एक सवाल के जवाब में अरुण ने बताया कि मैं यह काम सेवा के तौर पर कर रहा हूं चुनाव से इसका कोई लेना देना नहीं है। भले ही मैं किसी पद पर नहीं हूं लेकिन समाज में रहकर मैं शुरू से ही सेवा करता आ रहा हूं और करता रहूंगा। वहीं उन्होंने कहा अगर जनता ने मुझे मेयर बनाया तो मैं जल की समस्या का बेहतर समाधान निकालूंगा।
ज्ञात रहे की अरुण राय बरसों से लोगों की सेवा में तत्पर रहे हैं। चाहे मामला मंदिर का हो, मदरसा का हो, बीमारी का हो, शादी ब्याह का हो या फिर दूसरी ऐसी समस्या जिसका हल हो सकता है तो अरुण राय अपनी पूरी ताकत झोंक देते हैं।