समस्तीपुर: जिले में पुलिस डकैती, लूट व अन्य अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने में पूरी तरह से विफल साबित हो चुकी है। एक तरफ एसपी शहर को जाम से मुक्त कराने और खोए हुए मोबाइल एवं बाइक की बरामदगी कर उनके वास्तविक धारकों को वापस लौटाने में व्यस्त हैं। तो वहीं, अपराधी लूट-दर-लूट और डकैती की घटनाओं को अंजाम देने में व्यस्त हैं। पुलिस का उन्हें खौफ नहीं, क्योंकि वर्तमान एसपी के कार्यकाल के दौरान इन मामलों के उद्भेदन में पुलिस का प्रदर्शन बद से बदतर की अवस्था को पार कर चुका है।जहां, पुराने मामलों का आज तक खुलासा नहीं हुआ, वहीं शुक्रवार को जिले के पूसा थाना क्षेत्र के महमदा स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से हथियारबंद 5 की संख्या में आए अपराधियों ने 11 लाख रुपए की डकैती की घटना को अंजाम देकर पुलिसिया व्यवस्था की कलई खोलकर रख दी। बता दें कि इसको लेकर शुक्रवार को बिहार विधानसभा की कार्यवाही में भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा के द्वारा सरकार और बिहार के डीजीपी पर जमकर हमला बोला गया। उन्होंने कहा कि अपराधियों के आगे बिहार के डीजीपी फुस्स हो गए हैं।बता दें कि मार्च महीने में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में लूट की यह तीसरी घटना है। इससे पहले इसी महीने में जिले के उजियारपुर और हरपुर एलौथ स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में अपराधियों के द्वारा लूट की बड़ी वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है अभी तक पुलिस उन लूट मामलों की गुत्थी नहीं सुलझा पाई है। बता दें कि ताबड़तोड़ हो रही बैंक डकैती और लूट की घटना के बाद जिले में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।मिली जानकारी के अनुसार जिले के पूसा थाना क्षेत्र के महमदा चौक स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में शुक्रवार की सुबह बैंक खुलते ही हेलमेट पहने अपराधी हथियार के साथ बैंक में घुस गए और बैंक में मौजूद बैंक कर्मियों व ग्राहकों को पिस्टल के बल पर बंधक बनाते हुए 11 लाख रुपए की डकैती कर चलते बने। बताया कि डकैती के दौरान अपराधियों ने बैंक के शाखा प्रबंधक नवीन कुमार एवं बैंक में निकासी व जमा करने आए ग्राहकों के साथ मारपीट भी की। बताया कि डकैती के बाद सभी अपराधी मुजफ्फरपुर की ओर फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों का बताना है कि बैंक खुलने के साथ ही चार अपराधी बैंक में घुस गए और पिस्टल निकाल कर बैंक कर्मियों व ग्राहकों पर तान दिया, जिससे बैंक के सभी कर्मी एवं ग्राहक डर गए।उधर घटना की सूचना मिलते ही पूसा थानाध्यक्ष दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली। इसी बीच समस्तीपुर एसपी, सदर डीएसपी मो. सेहबान हबीब फखरी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी पहुंचकर मामले की जांच में जुटे हुए थे। पुलिस बैंक के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाल रही है। बताया गया कि पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
संवाददाता: तनवीर आलम तन्हा