मधुबनी: आज कर्पूरी सभागार, जदयू कार्यालय मधुबनी में आयोजित कार्यक्रम भीम संवाद – भीम चौपाल कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री सत्येन्द्र कामत जी ने किया तथा मंच संचालन अहमद हुसैन जी ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन श्री संजय कुमार झा माननीय मंत्री जल संसाधन मंत्री विभाग बिहार सरकार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र कामत जी ने श्री संजय झा जी को पाग और दुप्पटा से सम्मानित किया तथा अन्य माननीय का भी सम्मान किया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने भीम राव अंबेडकर जी के उद्देश्यों को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
अगले 13 अप्रैल के संध्या प्रत्येक पंचायत में दीप प्रज्ज्वलित कर अंबेडकर जी के उद्देश्यों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।वक्ताओं की लंबी कतार थी।आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि में श्री दसई चौधरी पूर्व मंत्री भारत सरकार, डॉ० आलोक कुमार सुमन माननीय सांसद,श्री मंगनी लाल मंडल पूर्व सांसद,श्री विनोद कुमार सिंह पूर्व एमएलसी, श्री रमेश ऋषिदेव माननीय विधायक, श्री अचमित ऋषिदेव माननीय विधायक, श्री मनीष कुमार माननीय विधायक, श्री अमन भूषण हजारी, माननीय विधायक श्रीमती मीना कामत माननीय विधायक, श्री मती भारती मेहता, मो० अब्दुल कयूम प्रमंडल प्रभारी,श्री संतोष दास पान कार्यक्रम प्रभारी के साथ साथ राम नरेश चौपाल,संजीव कुमार झा,श्रीमती सोनी कुमारी,श्री केदार भंडारी, प्रखंड अध्यक्ष,प्रभु जी झा,राधाकांत चौधरी,उदय कांत चौधरी,पप्पू पटेल,प्रकोष्ठ अध्यक्ष और प्रदेश कमिटी के सदस्यों सहित रविन्द्र कुमार चौधरी,अविनाश गौड़,राजू साफी,प्रभात रंजन सहित अन्यान्य लोगों ने भाग लिया।