Tuesday, January 14, 2025
No menu items!
Homeबिहारमधुबनी ज़िला युवा कांग्रेस ने फूंका PM मोदी का पुतला, बढ़ती महंगाई...

मधुबनी ज़िला युवा कांग्रेस ने फूंका PM मोदी का पुतला, बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन

बिहार: आज दिनांक 11/03/2023 को बेतहाशा कमरतोड़ बढ़ती मंहगाई गैस सिलेंडर, पेट्रोल डीजल, खाद्य पदार्थ एवं अन्य सामग्री के विरोध में मधुबनी जिला युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शाहिद हुसैन की अध्यक्षता में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर विरोध किया गया।

जिला अध्यक्ष शाहिद हुसैन ने कहा जो नरेंद्र मोदी और स्मृति ईरानी मेहज 419 रूपये सिलेंडर पर जबकि उसके बाद उस पर सब्सिडी भी मिलती थी तब तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को चुड़िया भेजने की बात करती थी और नरेंद्र मोदी कहा करते थे प्रधानमंत्री महंगाई का ‘म’ बोलने के लिए तैयार नहीं हैं लेकिन आज वो काम नरेंद्र मोदी बतौर प्रधानमंत्री रहते कर रहे हैं। आज देश के लोग दुनिया के सबसे महंगे सिलेंडर खरीदने के लिए मजबूर हैं लोगों के थाली से आज दाल-सब्जी गायब होते जा रहा है, डीजल और पेट्रोल की दाम लगातार बढ़ते रहने से किसान त्राहि-त्राहि कर रहे हैं, कपड़ा, लोगों को आवश्यकता दबाईया के साथ-साथ दलहन और तेलहन की दाम आसमान छूने लगी है वहीं देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में धार्मिक उन्माद पैदा कर लोगों को बांटने का काम किया जा रहा है, आज छात्र नौजवान को रोजगार की घोर कमी हो गई है, उन्होंने ने आम जनों को आवाहण कर कहा कि बेतहाशा मुल्य वृद्धि के खिलाफ एकजुट होकर आवाज बुलंद करें ताकि निरंकुश मोदी सरकार पर अंकुश लगाया जा सके।

महंगाई को जो न रोके वो सरकार निकम्मी है,
जो सरकार निकम्मी है वो सरकार बदलनी है।

इस कार्यक्रम में उपस्थित मधुबनी नगर निगम के डिप्टी मेयर प्रत्याशी एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमानुल्लाह खान, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय कृष्ण झा, युवा कांग्रेस के जिला संयोजक अंकित झा, जेएन काँलेज के छात्र संघ उपाध्यक्ष व एनएसयूआई के जिला कार्यकारी अध्यक्ष आलोक झा, अशोक प्रसाद, जमील अंसारी, युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष तौसीफ इकबाल उर्फ फैजी आर्यन, युवा कांग्रेस के नगर अध्यक्ष मोहन कुमार, प्रिंस कुमार, कुंदन, राजन झा छोटू, नेमतुल्लाह, अफजल, सब्बन एवं समस्त कांग्रेस एवं युवा कांग्रेस जन |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर