उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ के परिजनों पर हमला भतीजा गंभीर रूप से घायल हमलावरों ने गाड़ी के शीशे तोड़े।
सूत्रों के अनुसार समीर महासेठ के परिजन राजनगर जा रहे थे, तभी लैहेरियागंज के पास सायकिल सवार दो लोगों ने ज़बरदस्ती नोक झोंक शुरू कर दी, जब उससे मंत्री के एक भतीजे ने हटने को कहा तो उसने ईंट फेंक मारा, जिससे उन्हें चोट आई और गाड़ी का शीशा भी टूट गया। मिली ख़बरों के अनुसार एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है…