Monday, December 8, 2025
No menu items!
HomeबिहारMadhubani में चोरों का तांडव, फ़िर हुई मंदिर में चोरी।

Madhubani में चोरों का तांडव, फ़िर हुई मंदिर में चोरी।

बिहार: मधुबनी की काली मंदिर में चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। आपको बता दें के मधुबनी में चोरी की ये घटना कोई पहली बार नहीं हुई है, इससे पहले तीन बार इसी मंदिर में चोरों ने डाका डाला है। लोगों का कहना है के इतनी दफ़ा चोरी का मामला सामने आया है, मगर फ़िर भी मधुबनी पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम रही है।

दो दफ़ा पहले भी हुई है चोरी:

इससे पहले भी दो दफ़ा गकालिकापुर काली मंदिर में चोरी हो चुकी है, लेकिन अभी तक एक भी चोरी की घटना का उद्भेदन मधुबनी ज़िला की कलुआही पुलिस नहीं कर पाई है। मंदिर के पुजारी दुखमोचन झा ने बताया की रोज कि तरह 8 बजे आरती करने के बाद करीब 9 बजे वे घर चले गए, अगले सुबह 4 बजे जब वो मंदिर परिसर में पहुंचे तो देखा कि मंदिर के गर्भगृह का दोनों ताला को काटकर चोरों ने नीचे रख दिया था। जब पुजारी जी ने काली की मूर्ति से चांदी के मुकुट और छतरी गायब पाया, तब वो समझ गए एक बार फ़िर चोरों ने चोरी कर ली है।, उन्होंने आगे बताया के मूर्ति पर का सभी सामान इधर-उधर फेंका हुआ था, इसके साथ साथ चोरों ने मंदिर प्रांगण में ही अवस्थित भंडार गृह रूम का ताला तोड़कर उसमें रखे गोदरेज का लॉकर तोड़कर लगभग 3 हजार रुपये चोरी की है, इतना ही नहीं फिर चोरों ने मंदिर परिसर में रखे दान पेटी से करीब 15 हजार रुपये भी गायब कर दिए हैं। चोरों ने बड़ी ही चालाकी से CCTB कैमरे का मॉनिटर, हार्ड डिक्स सहित सीसीटीवी का पूरा सेट ही उठा लिया है ताकि वो पकड़ में ना आ सके।

जांच में जुटी कलुआही पुलिस:

घटना के बाद पुजारी दुखमोचन झा ने इसकी सूचना तुरंत गांव वालों को दी, जिसके बाद गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कलुआही थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार अपने दल बल के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और उसके बाद खजौली के पुलिस निरीक्षक राजकिशोर शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। कलुआही थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर