Tuesday, January 14, 2025
No menu items!
Homeबिहारमधुबनी नगर निगम कार्यालय से उर्दू नेम प्लेट ग़ायब, लोगों में नाराज़गी

मधुबनी नगर निगम कार्यालय से उर्दू नेम प्लेट ग़ायब, लोगों में नाराज़गी

Bihar: मधुबनी नगर निगम कार्यालय के बोर्ड से उर्दू नेम प्लेट के हटने से उर्दू प्रेमियों में नाराज़गी। सोशल मीडिया पर लोग आपत्ति जता रहे है के आख़िर उर्दू के साथ भेदभाव क्यों किया जा रहा है। इस विषय पर हिंदुस्तानी मीडिया की टीम ने जब मधुबनी नगर निगम कार्यालय के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो सुनिये उन्हें क्या जवाब मिला। हालांकि आसपास के लोगों ने ये भी बताया के पूर्व में जब यह नगर परिषद का ऑफिस था तब भी बहुत सालों तक यहां उर्दू में कार्यालय का नाम नहीं लिखा हुआ था, और जब अभी नगर निगम कार्यलय का नया बोर्ड लगा तब भी उर्दू में नाम नहीं लिखा गया। कुछ लोगों ने ये भी बताया के बहुत साल पहले उर्दू नाम था मगर फिर जब दुबारा पेंटिंग की गई तब सिर्फ हिंदी में ही नगर परिषद कार्यलय लिख दिया गया था।

सुनिये इस विषय पर नगत आयुक्त ने क्या कुछ कहा है:

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर