अड़रियासंग्राम(मधुबनी) से गौतम झा की रिपोर्ट
तुलापतगंज के बद्रीनाथ महादेव मंदिर का जीर्णोद्धार किया जाएगा । प्रथम चरण में यहां से मिथिला हाट के टिकट काउंटर तक जाने वाली अतिक्रमित एवं जर्जर सड़क का नये सिरे से निर्माण कराया जाएगा । इसके लिए झंझारपुर के सी.आई., राजस्व कर्मचारी, मुखिया प्रतिनिधि चंदन कुमार झा ने स्थल निरीक्षण कर जल्द अतिक्रमण खाली करने का निर्देश दिया है । मालूम हो कि झंझारपुर प्रखंड के अड़रियासंग्राम पंचायत अंतर्गत तुलापतगंज बाजार में स्थित बाबा बद्रीनाथ महादेव मंदिर ऐतिहासिक बड़की पोखरा के उत्तर पश्चिम भाग में स्थित है । ऐतिहासिक बड़की पोखरा को अब मिथिला हाट कहा जाता है । बाबा बद्रीनाथ महादेव मंदिर स्थानीय लोगों का एक मात्र देवस्थान है । यहाँ श्रावण मास के प्रत्येक सोमवारी को भव्य श्रृंगार पूजा का आयोजन होता है जिसे देखनें के लिए दूर – दूर से भक्त जन आते हैं ।यहाँ श्रावण मास में महाशिवरात्रि और भादव मास में भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है ।
मिथिला हाट के निर्माण से पहले इसके परिसर में व्यापक हाट लगता था जहाँ आसपास के सैकड़ों गाँव के लिए वस्तुओं की खरीद – बिक्री किया करतें थे और मंदिर में भी चहल पहल रहती थी । परंतु मिथिला हाट की चहारदिवारी के निर्माण और प्रशासनिक उपेक्षा के कारण तुलापतगंज बाजार का यह शिवालय जीर्ण – शीर्ण अवस्था में जा रहा है । विगत कुछ वर्षो से ऐतिहासिक पोखरा की घेराबंदी के कारण श्रद्धालु चापाकल के जल से जलाभिषेक करनें को विवश है जो एक जनाक्रोश का कारण बनता जा रहा है । बद्रीनाथ महादेव मंदिर एक उद्धारक का बाट जोह रहा है जो उसके गौरव को वापस लौटा दें । ग्रामीण बुधन साह, गौरीशंकर साह, संजय पूर्वे, संतोष गिरी, घनश्याम पूर्वे, सरपंच प्रत्याशी संतोष कुमार महतो, विकास बॉबी, मंजय प्रधान, धनेश्वर पोद्दार, राहुल गुप्ता, संजय कुमार, मनोज कुमार साह, समाजसेवी गौतम झा अप्पू आदि ने क्षेत्रीय विधायक सह मंत्री, सांसद द्वय आदि जनप्रतिनिधियों से अविलंब मंदिर प्रांगण का जीर्णोद्धार, मंदिर से लेकर मिथिला हाट तक सड़क निर्माण के साथ हीं यहां एक भव्य विवाह भवन बनाने की मांग की है ।
