अड़रियासंग्राम (झंझारपुर) से गौतम झा की रिपोर्ट
मिथिला के लाल दिवेश दर्शन एक प्रतिभाशाली गायक, संगीतकार और गीतकार के रूप में फिल्म नगरी मुंबई में अपनी किस्मत आजमाने में लगे हैं । दिवेश कि मिहनत ने रंग लाना शुरू कर दिया है । वे अब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी सुरीली आवाज़ से धूम मचा रहे हैं । उनका नया रोमांटिक गाना ‘तू ही तो मेरी आरज़ू है’, हाल ही में स्क्रीन प्लिक्स यू ट्यूब चैनल पर रिलीज़ हुआ है । जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है ।
दिवेश बिदेश्वरस्थान के समीप स्थित सखवार गाँव निवासी काशीकांत मंडल के एकमात्र पुत्र हैं । मिथिला से ताल्लुक रखने वाले दिवेश दर्शन ने अपने संगीत सफर में कई उपलब्धियां हासिल की हैं । उन्होंने अनूप जलोटा, टीवीएफ (दी वायरल फीवर), बी4यू म्यूजिक जैसे बड़े नामों के साथ काम किया है । इसके अलावा, उन्होंने मगधी ब्याॅज और टीवीएफ के विश्वजीत प्रताप सिंह के साथ मस्त म्यूजिक नाम से अपना खुद का म्यूजिक लेबल भी लॉन्च किया है, जहां उन्होंने बिहार दिवस पर बिहार एंथम – जय जय बिहार रिलीज किया और इस गाने को अब तक एक लाख से ज्यादा लोगों का प्यार मिल चुका है । दिवेश ने दूरभाष पर बताया कि उसके द्वारा गाया गया यह गाना आगामी हिंदी फिल्म ‘मेरुन – एक रिश्ता प्यार का’ का हिस्सा है, जिसकी रिलीज़ डेट अभी फाइनल नहीं हुई है, लेकिन यह चुनिंदा सिनेमाघरों और स्क्रीनप्लिक्स ओटीटी पर उपलब्ध होगी ।
इस फिल्म का म्यूज़िक और ट्रेलर लॉन्च भजन सम्राट अनूप जलोटा के हाथों मुंबई के होटल सहारा स्टार में हुआ था । इस फिल्म के निर्देशक देवेन्द्र कुमार सुपेकर, निर्माता दिलेन सोनी हैं । उनके इस नए गाने की सफलता पर जाने माने संगीत कंपोजर डॉ संजीव शमा ने दिवेश कि इस सफलता पर शुभकामनाएं व बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है । वहीं, दरभंगा के प्रख्यात तबला वादक पंडित शिव नारायण महतो, तबला वादक अजय कुमार दास, संगीत शिक्षिका अंजना शमा, आकाशवाणी के गायक काशीनाथ झा किरण, गायिका कुमकुम झा, गीतकार डॉक्टर जयानंद मिश्र, कल्प कवि, गजलकार प्रदीप कुमार मंडल, साहित्यकार जगदीश प्रसाद मंडल, कथाकार डॉ उमेश मंडल, डॉक्टर शुभ कुमार वर्णवाल, कवि उदय जायसवाल, डॉक्टर विनय विश्वबंधु, अड़रियासंग्राम के समाजसेवी सह स्वतंत्र पत्रकार गौतम झा, उत्तम ग्राम ननौर निवासी शिक्षक अखिलेश कुमार झा आदि लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि दिवेश की यह उपलब्धि संपूर्ण मिथिलावासियों के लिए गर्व की बात है ।
