अड़रियासंग्राम [झंझारपुर] से गौतम झा की रिपोर्ट
बीते गुरुवार की शाम अनुमंडल क्षेत्र के परसाधाम में स्थित सूर्य मंदिर परिसर में आयोजित दो दिवसीय मार्तंड महोत्सव का उदघाटन सूबे के उद्योग मंत्री सह स्थानीय विधायक नीतीश मिश्रा, जिला परिषद अध्यक्षा बिंदु गुलाब यादव, जिला परिषद उपाध्यक्ष संजय यादव, एसडीएम कुमार गौरव, एसडीपीओ पवन कुमार, पीजीआरओ बालेंदु नारायण पांडे, जिला विकास शाखा के रूपेश, बीडीओ अभिलाषा पाठक, मुखिया शत्रुघ्न सिंह, मंदिर कमिटी के सचिव विभूति सिंह व अन्य अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । 
पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित महोत्सव को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री श्री मिश्रा ने कहा कि भगवान भास्कर सभी लोगों के आराध्य देव हैं । श्री मिश्रा ने बीते दिनों को याद करते हुए कहा कि 2011 में औरंगाबाद जिला के प्रभारी हुआ करते थे । उस समय औरंगाबाद के सूर्य मंदिर में दक्षिण बिहार का बड़ा महोत्सव होता था ।
उसी दौरान परसाधाम सूर्य मंदिर में भी महोत्सव कराने के लिए विभाग को पत्र लिखा । तब से यहां महोत्सव हो रहा है । बहुत दिनों के बाद फिर महोत्सव में आने का मौका मिला । उन्होंने कहा कि यह महोत्सव उत्तर बिहार का सबसे बड़ा महोत्सव के रूप में विकसित हो गया है । इस बार का महोत्सव दो दिन का हो रहा है । इस पर आने वाले खर्च की राशि को भी बढ़ा कर 15 से 25 लाख की गई है । अब आगे से प्रत्येक वर्ष इस महोत्सव का आयोजन 6 मार्च को ही प्रारंभ किया जाएगा । इस महोत्सव में अपनी प्रस्तुति देना खासकर स्थानीय कलाकारों का अधिकार बनता है ।
मंत्री श्री मिश्रा ने कहा कि वे पर्यटन विभाग के मंत्री जब तक रहे बिहार को देश स्तर पर टूरिज्म को लाने का प्रयास किया । मिथिलांचल एवं जिले में पर्यटकीय सुविधा दिलाने का प्रयास किया ।
जिप अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव ने कहा कि लगातार आयोजित हो रहे मार्तंड महोत्सव ने मिथिला क्षेत्र को एक नई ऊंचाई प्रदान की है । समारोह के सफल आयोजन के लिए उन्होंने आयोजक समिति को धन्यवाद ज्ञापित किया । जिप उपाध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि मार्तंड महोत्सव मंत्री नीतीश मिश्रा की देन है । पर्यटन विभाग के तत्वावधान में मार्तंड महोत्सव ने जिला को नई ऊंचाई दी है ।
इन कलाकारों ने दी प्रस्तुति:
पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित मार्तंड महोत्सव के पहले दिन 6 मार्च को कलाकार विपिन मिश्रा के शंखनाद से कार्यक्रम की शुरुआत हुई । गायिका अनीता कुमारी ने बिहार गौरव गान प्रस्तुत किया । जिस पर लोग झूमते हुए नजर आए । गायिका पूनम मिश्रा मैथिली में विभिन्न तरह की गीत गाकर दर्शकों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया । गायक दीपक ठाकुर ने हिंदी, भोजपुरी व अन्य गायकी से दर्शक को झुमाया । बॉलीवुड गायिका माही जैन ने फिल्मी गीतों पर दर्शकों से खूब तालियां बटोरी । अन्य कलाकार ने भी एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति देकर दर्शकों को भावविभोर कर दिया । इससे पहले निजी स्कूल के छात्र छात्राओं की टीम ने एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुति दी ।
ये कलाकार आज देंगे प्रस्तुति :
मार्तंड महोत्सव के दूसरे दिन आज 7 मार्च (शुक्रवार) को गायक सुरेन्द्र नारायण यादव, गायिका रंजना झा, विनोद ग्वार, गीतांजली मोरे, कुंज बिहारी मिश्र अपनी प्रस्तुति देंगे ।
