राजनगर थाना क्षेत्र राजनगर बाबूबारही मुख्य मार्ग में अमला टोली 11अगस्त रविवार को एक सवार अनियंत्रित हो कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसकी पहचान लदनियाँ प्रखंड के राजेंद्र मुखिया के रूप में हुई थी.
जन कल्याण की भावना से दुर्घटना स्थल निकट मौजूद प्रभात खबर पत्रकार सुजीत कुमार गुप्ता ने ततपरता से दुर्घटनाग्रस्त युवक को उपचार के लिए समुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचाया। पीड़ित व्यक्ति प्रति परोपकार की भावना को देखते हुए आज समाहरणालय सभा कक्ष में उप विकास आयुक्त दिपेश कुमार ने उन्हें प्रशस्ति पत्र और मूमेंटो देकर सम्मानित किया गया साथ ही प्रोत्साहन राशि दस हजार रुपया भी दी गईं. मौके पर डीडीसी, डी पी आर ओ, डी टी ओ सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यालय के कर्मी मौजूद थे.