जिला पदाधिकारी , अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में आईसीडीएस की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई,जिसमें सिविल सर्जन मधुबनी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी मधुबनी डॉ ललिता कुमारी एवं सभी प्रखंड से बाल विकास परियोजना पदाधिकारी उपस्थित थी। जिला पदाधिकारी के द्वारा पिछले माह के रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए पोषण ट्रैकर के विभिन्न मानकों/ सूचकांक में शत प्रतिशत उपलब्धि के लिए निर्देश दिया गया। सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को यह भी निर्देश दिया गया कि अपने संबंधित प्रखंड में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आयोजित बीएलटीएफ की बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।