Tuesday, January 14, 2025
No menu items!
Homeबिहारतेजस्वी ने कहा राजद इस बार खुद के दम पर सरकार बनायेगी,...

तेजस्वी ने कहा राजद इस बार खुद के दम पर सरकार बनायेगी, केंद्र की नई NDA सरकार गिर जाएगी साथ ही अपने ही विधायकों को दिया अल्टीमेटम…… 

रिपोर्ट : सानु झा

देश में लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब बिहार में सभी पार्टियां विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग गयी है। BJP यहाँ एक तरफ 2010 वाला इतिहास दोहराने की बात कह रही है, वहीं दूसरे तरफ RJD अपने दम पर सरकार बनाने की बात कह रही है।

कल राजद का 28 वां स्थापना दिवस भव्य तरीके से पटना व अन्य जिलों में मनाया गया। इस दौरान तेजस्वी यादव ने अपने कार्यकर्ताओं के बीच दमदार भाषण दिया। उन्होंने कहा कि आज हम पर आरोप लगाया जा रहा है कि इन 17 महीनों में ‘ग्रामीण कार्य विभाग’ मेरे पास था, इस विभाग में अप्रत्याशित भ्रष्टाचार हुआ इसलिए पूल पुलिया गिर रहा है। लेकिन इससे पहले यह विभाग JD(U) के पास रहता रहा है। जितने भी पूल गिरे हैं उसके बनने का इतिहास निकाला जाए; तब सब साफ हो जायेगा। हम पर पेपर लीक का भी आरोप लगाया जा रहा है, परंतु जनता सब जानती है।

इस बार RJD स्वयं अपने दम पर सरकार बनायेगी कार्यक्रम के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार जब भी चुनाव करवाएं इस बार बिना किसी के सहारे राजद सरकार बनायेगी। 2020 विधानसभा में हम सिंगल लार्जेस्ट पार्टी बनकर उभरे, हमारी सरकार बन जाती, लेकिन कई जीते हुए सीटों पर हमें सौ-पचास वोटों से बेईमानी कर हराया गया। 2019 में राजद लोकसभा में शून्य पर था लेकिन इस बार हमने 4, और इंडिया गठबंधन कुल 9 सीटें जीती। अगर हम कुछ सीटें और जीतते तो आज केंद्र में मोदी की सरकार नहीं रहती।

विधायकों की कटेगी सीटें, दिया गया अल्टीमेटम सूत्रों की माने तो राजद ने अपने उन विधायकों की सूची निकाली जहाँ से उनके सांसद प्रत्याशी को लीड नहीं मिली। इस लिस्ट में कुल 38 विधायकों का नाम सामने आया है। इन विधायकों को तेजस्वी ने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अब आप सभी जनता के बीच रहिये, दो महीनों के भीतर अपनी स्थिति को सुधारते हुए संगठन को अपने क्षेत्र में मजबूत कीजिये। इस विधानसभा में किसी की पैरोकारी नहीं चलने वाली है।

15 अगस्त के बाद निकलेगी यात्रा

तेजस्वी ने कहा कि 15 अगस्त के बाद हम पुनः यात्रा पर बिहार के हर जिलों का भ्रमण करेंगे। हमारी कोशिश रहेगी कि हम प्रत्येक विधानसभा तक पहुंचे।

इस बार 5 सालों तक नहीं चलेगी NDA सरकार तेजस्वी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी की यह सबसे कमजोर सरकार है। मुझे बोलना नहीं चाहिए परंतु यह सरकार अपनी तय समय 5 साल पूर्ण नहीं करेगी। BJP सदैव आरक्षण विरोध रही है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर