*——-कई प्राप्त शिकायतों के आलोक में संबंधित पदाधिकारियों को फोन कर त्वरित निष्पादन करने का दिए निदेश*
*मधुबनी : जिलाधिकारी,अरविन्द कुमार वर्मा के द्वारा शुक्रवार को समाहरणालय स्थित कक्ष में जिले भर से आए हुए परिवादियों से मुलाकात कर उनकी शिकायतों को सुनते हुए सबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करते हुए निष्पादन का निदेश दिया है।*
*बताते चलें कि प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार को जनता के दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम के आयोजन के मौके पर जिलाधिकारी सभी परिवादियों से मुलाकात करते हैं और उनकी शिकायतों के निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी देते हैं। इस परिप्रेक्ष्य में आज कुल 110 परिवादी अपनी शिकायतों के साथ आए थे।*
*इसी क्रम में मधेपुर प्रखंड के पचही निवासी रामधनी ठाकुर ने मौजा पचही के एन.एच. 527 ए (विदेश्वर स्थान से भेजा खंड) में अर्जित जमीन के मुआवजा का सही भुगतान नहीं होने के लिए अमीन द्वारा गलत प्रतिवेदन देने की शिकायत की गयी है।*
*खजौली प्रखंड के राम स्वरुप यादव द्वारा विगत 16 महीनों से विकलांगता पेंशन नहीं मिलने की शिकायत की गयी है। अंधराठाढ़ी निवासी गुणेश्वर महतो एवं अन्य ग्रामीणों ने मौजा डुमरा के सरकारी सड़क को कुछ ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण करने की शिकायत के पश्चात अंचलाधिकारी द्वारा अतिक्रमण मुक्त करने के बावजूद भी कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण खाली नहीं करने की शिकायत की गयी है। मधुबनी के गंगासागर कॉलोनी निवासी विजय कुमार झा ने जेसीबी से प्रवेश द्वार को तोड़ने एवं जबरन आँगन में घुस कर मारपीट करने की शिकायत किया है। मधेपुर के करहारा निवासी सुधीर कुमार झा ने सरकारी आम रास्ता एवं पोखर को अतिक्रमण करने की शिकायत की है।*
*अंधराठाढ़ी के रुद्रपुर निवासी गंभीर कुमार ठाकुर ने रुद्रपुर स्थित भारत गैस ग्रामीण वितरक के कर्मियों द्वारा उपभोक्ताओं से मारपीट करने एवं गैस कार्ड ब्लॉक करने की शिकायत की है।*
*बाबूबरही के बुधुर चौपाल द्वारा पंचायत में मुखिया द्वारा स्वच्छता अभियान पर्यवेक्षक के चयन में मनमानी करने की शिकायत किया है। बाबूबरही के मो. फारूक ने संवेदक एम.एस. इंटरप्राइजेज के द्वारा नल-जल योजना में किये गए कार्य का मजदूरी नहीं देने की शिकायत की है।*
*जिलाधिकारी द्वारा आए हुए सभी परिवादियों से बारी-बारी से सारी शिकायतें सुनी गई और उनके परिवाद के निवारण हेतु संबधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए। जिलधिकारी ने कई प्राप्त शिकायतों के आलोक में संबंधित पदाधिकारियों को फोन कर त्वरित निष्पादन करने का निर्देश भी दिए।