दीपशिखा सिंह का कार्य को अनुमंडल से लेकर जिला स्तर तक हुआ चर्चाजयनगर के मारवाड़ी विवाह भवन के सभागार में अखिल भारतीय रोटी बैंक जयनगर के छठे वर्षगांठ समारोह के अवसर राष्ट्रीय स्तर पर समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने के लिए सामाजिक महिला विकास मंच मधुबनी के जिला अध्यक्ष सह बिहार प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष के पुरे टीम को राष्ट्रीय एकता सेवा सम्मान से नवाजा गया,अंगवस्त्र मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया गया। मौके पर रोटी बैंक जयनगर के मेंबर सहित कई पुलिस पदाधिकारी समाजसेवी मौजूद रहे।कई राष्ट्रीय स्तर के सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित होकर भाग लिये कार्यक्रम में पूरे देश के 150 से ज्यादा सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी को जो जमीनी स्तर पर काम करता है उन सभी को सम्मानित किया गया । कई सामाजिक संगठन के पदाधिकारी ने मिथिला की धरती पर यह सम्मान मिलने पर हर्ष भी व्यक्त किये है । उसी बीच आए हुए अतिथि क्रिप्स हॉस्पिटल के डायरेक्टर मर्ग हूब
नियाज जी भरे मंच पर महिला विकास मंच मधुबनी जयनगर कार्य को अपने मुख्य आवाज में कुछ दिन पूर्व जयनगर थाना के पैंथर पर गोली कांड हुआ था जिसमें दो पैंथर को गोली लगा हुआ था उसमें भी महिला विकास मंच मधुबनी ने अपना भूमिका दोनो पैंथर पुलिस को जान बचाने को लेकर , जयनगर, हॉस्पिटल से मधुबनी हॉस्पिटल या हो दरभंगा पारस हॉस्पिटल तक कॉर्पोरेट किये थे।
या देखा जाए तो एंबुलेंस में लोड करके मधुबनी पहुंचाना , या समय-समय पर दोनों का हाल-चाल लेना दोनों के परिवार से मिलना या दोनों के अस्पताल से डिस्चार्ज करना उनके परिवार के साथ मिलकर स्थिति स्थिति को देखना यह मानवता का परिचय महिला विकास मंच के कोर कमेटी ने निभाया है जो दोनों का परिवार भी अपने शब्दों में धन्यवाद ज्ञापन किये हैं। जो जयनगर अनुमंडल से लेकर जिला तक चर्चा का विषय बना हुआ है। थाना के अध्यक्ष से लेकर बड़े पदाधिकारी तक धन्यवाद ज्ञापन किए हैं। वही सम्मानित किये रोटी बैंक रोजाना रात को स्टेशन परिसर में असहाय लोगों को खाना खिला है उसमें भी साथ रह कर भूमिका निभाते हैं महिला विकास।