अंधराठाढ़ी। रुद्रपुर थाना क्षेत्र के बरसाम गांव में जेसीबी से पैनपीबी पोखर में उराही के दौरान सोमवार को भगवान विष्णु की प्रतिमा मिली है. मूर्ति काले पत्थर की है. मूर्ति की उंचाई करीब दो फीट की है. इस मूर्ति के नीचले भाग में लक्ष्मी और सरस्वती की भी प्रतिमा है. तथा उपर के किनारे में गणेश भगवान है. मूर्ति पहले से कुछ टुटा हुआ है. इधर
मूर्ति के खबर मिलते ही आसपास के सैकड़ो लोगों की भीड़ जमा हो गई. उसी पोखर के एक बगल में भगवान की प्रतिमा स्थापित कर पंडित द्वारा पूजा-पाठ आरंभ कर दिया गया है. लोगों द्वारा सौ वर्ष पुरानी मूर्ति बतायी जा रही है.
सूचना मिलते ही रूद्रपुर थाने की पुलिस और अंचलाधिकारी प्रियदर्शनी पहुंचकर जायजा लिये.