पत्रकार आकिल हुसैन के पिता हुये सुपुरदे खाक, सोमवार की देर रात अचानक हुये थे इंतकाल

0
96

मधुबनी जिले के रहिका प्रखंड के ईजरा पंचायत के मुखिया जाहिदा खातुन के पति व आकाशवाणी के जिला संवाददाता आकिल हुसैन के पिता मो जफर हुसैन (70) के आकस्मिक निधन पर समाजिक व राजनीतिक लोगों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। स्वर्गीय मो. मुजफ्फर हुसैन अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए । मरहूम के बड़े बेटे मो. आदिल हुसैन गांव के ही मध्य विद्यालय में शिक्षक हैं जबकि छोटा पुत्र मो. आकिल हुसैन पेशे से मधुबनी न्यायालय में बतौर अधिवक्ता व आकाशवाणी में जिला संवाददाता के रूप में कार्यरत हैं।

स्वर्गीय मो. मुजफ्फर हुसैन के निधन पर राज्यसभा सांसद डॉ फैयाज अहमद, पूर्व मंत्री विधायक समीर महासेठ, नगर निगम के उप मेयर अमानुल्लाह खान, मिथिला टिचर ट्रेनिंग काॅलेज के डायरेक्टर हाफिज नियाज अहमद, क्रिप्स अस्पताल के चेयरमैन इम्तियाज नूरानी, पूर्व मंत्री विधायक समीर महासेठ, नगर निगम के उप मेयर अमानुल्लाह खान, मिथिला टिचर ट्रेनिंग काॅलेज के डायरेक्टर हाफिज नियाज अहमद, क्रिप्स अस्पताल के चेयरमैन इम्तियाज नूरानी, पूर्व प्रमुख अब्दुल सलाम,मुखिया सनाउल्लाह, हेमंत सिंह, मनोज कुमार पूर्वे, हनुमान राउत, ब्रिलिएंट इंटरनेशनल स्कूल के अध्यक्ष अब्दुल हैई, राजद के युवा नेता आरिफ अमबर जिलानी, पत्रकार शैलेन्द्र कुमार, राम शरण साहु, मो. अली, मो. मुन्ना, अखलाक सिद्दीकी, मो. फिरोज, आर नेहाल, अशोक कुमार, अधिवक्ता सैफुल इस्लाम,पवन कुमार, कमरुल होदा तमनने, महताब आलम, कमालुददीन, मौलाना अनीसुर रहमान, आकिल अंजुम, नजरे आलम,
मो. कामिल, असलम अंसारी,इश्तियाक समेत अन्य शामिल हैं ।
स्वर्गीय मो. जफर हुसैन के शव को गांव में ही अपने निजी कब्रिस्तान में दफन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here