झंझारपुर के रैयाम पश्चिमी पंचायत पैक्स के अध्यक्ष बैजू यादव निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने मतों की गिनती में अपने प्रतिद्वंदी मुकेश कुमार झा को 284 मतों के भारी अंतर से पराजित किया। शुक्रवार देर शाम मतों की गिनती टीपीसी भवन झंझारपुर में संपन्न हुई। विजेता बनने के बाद रिटर्निंग अफसर सह बीडीओ अभिलाषा पाठक ने बैजू यादव को पैक्स अध्यक्ष निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र सौंपा। सुश्री पाठक ने बताया कि कल 1068 लोगो को वोटर लिस्ट के अनुसार वोट डालनी थी। दो बूथ पर 475 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। जिसमें 372 बैजू यादव को मिले। उनके प्रतिद्वंदी मुकेश कुमार झा को 88 मत मिले। जबकि 15 मत रिजेक्ट घोषित किया गया। इस प्रकार कुल 284 मतों के भारी अंतर से बैजू यादव निर्वाचित हुए हैं। मतों की गिनती वोटिंग के बाद प्रखंड परिसर स्थित टीपीसी भवन में हुई।
झंझारपुर एसएचओ रंजीत कुमार के अलावा जिला पुलिस से कई लोग सुरक्षा को लेकर पहुंचे हुए थे। उल्लेखनीय है कि 24 मई को मतदान से पूर्व ही रैयाम पश्चिमी पैक्स के 10 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो चुके थे।
बीसीओ अमित कुमार ने बताया कि निर्विरोध निर्वाचित होने वाले पैक्स सदस्यों में सामान्य अनारक्षित कोटे से अशोक कुमार राय, नरेंद्र मिश्रा एवं सुमन कुमार झा निर्वाचित हो चुके हैं। सामान्य महिला कोटे से नाजिया खातून एवं मीना देवी निर्वाचित हो चुकी है। वही पिछड़ा वर्ग अनारक्षित कोटे से राजेंद्र यादव निर्वाचित हुए हैं। अति पिछड़ा वर्ग में के महिला वर्ग से राम सखी देवी निर्वाचित हुई है। वही अति पिछड़ा अनारक्षित वर्ग से गौरीशंकर प्रसाद निर्वाचित किए गए हैं। अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग में महिला कोटे से चिंता देवी एवं अनुसूचित जाति जनजाति अनारक्षित कोटे से यदुनंदन पासवान निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।