मधुबनी नगर मुख्यालय के वार्ड- 42 कोतवाली चौक पर मधुबनी एस पी आवास के नजदीक पटना से होकर दरभंगा के रास्ते मधुबनी आ रही पैसेंजर से भरी तेज रफ्तार बस से चालक का संतुलन बिगड़ जाने से बस अनियंत्रित होकर एक घर में ठोकर मार दी। शिवगंगा नाम की बस ने जैसे ही घर में ठोकर मारी बस के अंदर बैठे यात्रीयों में चिख पुकार मच गया और देखते ही देखते दुर्घटना स्थल पर कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल हो गया। गनीमत की बात रही की इस दुर्घटना में किसी भी तरह की जान-माल की नुकसान नहीं हुआ। लोगो की जान बाल-बाल बची। बस दुर्घटना की जानकारी नगर थाना को मिली। नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर बस को कब्जे में लेते हुए चालक को हिरासत में लेकर मधुबनी नगर थाना लेकर आई। जहां चालक से पुछताछ और घटना को लेकर परताल जारी है।