Monday, January 13, 2025
No menu items!
Homeराष्ट्रीयअपने शब्दों से बड़े बड़ों का मुंह बंद कर देते हैं Asududdin...

अपने शब्दों से बड़े बड़ों का मुंह बंद कर देते हैं Asududdin Owaisi, जानिए उनका इतिहास

असदुद्दीन ओवैसी का जन्म 13 मई साल 1969 को हैदराबाद में हुआ था। उनकी मां का नाम नजमुन्निसा और पिता का नाम सुल्तान सलाउद्दीन ओवैसी है। असदुद्दीन ओवैसी ने स्नातक की पढ़ाई उस्मानिया विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ आर्ट्स से की है। इसके बाद उन्होंने लंदन के लिंकन इन में बैचलर ऑफ लॉज और बैरिस्टर-एट-लॉ की पढ़ाई की। साल 1996 में ओवैसी ने फरहीन से शादी की। ओवैसी का एक बेटा और पांच बेटियां हैं।

असदुद्दीन ओवैसी ने साल 1994 में अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी। पहली बार उन्होंने आंध्र प्रदेश की चार मीनार विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। साल 2004 में असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद सीट से लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे तब से वे लगातार इस सीट से जीतते आ रहे हैं। इसके अलावा ओवैसी हैदराबाद के ओवैसी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के अध्यक्ष हैं।

असदुद्दीन ओवैसी को राजनीति विरासत में मिली है उनके दादा अब्दुल वहीद ओवैसी ने राजनीतिक पार्टी मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन का साल 1957 में फिर से गठन करते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन नाम रखा. असदुद्दीन ओवैसी के पिता सलाहुद्दीन ओवैसी हैदराबाद लोकसभा सीट से 4 बार सांसद रह चुके हैं. इसके अलावा उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी तेलंगाना विधानसभा में सदस्य हैं वे चंद्रायणगुट्टा सीट से विधायक हैं. इसके अलावा उने सबसे छोटे भाई बुरहानुद्दीन ओैसी उर्दू अखबर एत्मादाद के संपादक हैं.

असदुद्दीन ओवेसी का विवादों से पुराना नाता है. साल 2016 में महाराष्ट्र में एक रैली के दौरान उन्होंने भारत माता की जय का नारा लगाने से इंकार कर दिया जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया. इसके अलावा असदुद्दीन ओवैसी के ऊपर एक मतदान कर्मी का पीछा करने और उसे मारने की धमकी देने के आरोप में केस भी दर्ज हुआ है.

साल 2009 में कर्नाटक स्थित बीदर में एक रैली के दौरान बिना लाइंसेस के बंदूक ले जाने के आरोप में पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया था. इसके अलावा मेडक में एक सरकारी काम को बाधा पहुंचाने के आरोप में ओवैसी और उनके भाई को जेल जाना पड़ा था.

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर