Monday, January 13, 2025
No menu items!
Homeराष्ट्रीयसमलैंगिक शादी : एक युवती ने दूसरी को पहनाई वरमाला

समलैंगिक शादी : एक युवती ने दूसरी को पहनाई वरमाला

यूपी के देवरिया में आर्केस्ट्रा में काम करने वाली दो लड़कियों को आपस में प्यार हो गया जिसके बाद उन्होंने मंदिर में शादी रचा ली. अब दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. दोनों ने बताया कि उन्हें एक दूसरे से प्यार है जिसके बाद दोनों ने साथ जिंदगी बिताने का फैसला किया.

उत्तर प्रदेश के देवरिया में आर्केस्ट्रा में काम करने वाली दो युवतियों ने एक दूसरे से शादी रचा ली जिसकी अब खूब चर्चा हो रही है. साथ में डांस करते हुए दोनों का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि साथ जीने-मरने की कसमें खा ली और मंदिर में जाकर शादी रचा ली.

इस समलैंगिक शादी में एक ने सेहरा पहना तो दूसरी लड़की ने दुल्हन बनकर मेंहदी रचाई. इस शादी का वीडियो अब सोशल  मीडिया पर वायरल हो रहा है. गौरतलब है कि बंगाल के साउथ 24 परगना की रहने वाली दोनों लड़कियां यूपी के देवरिया के लार क्षेत्र में आर्केस्ट्रा ग्रुप में डांसर का काम करती हैं.

दोनों लगभग नौ सालों से एक साथ काम कर रही हैं. दोनों ने बताया कि वो आपस में बहुत प्रेम करती हैं और एक साथ पति-पत्नी की तरह जिंदगी बिताना चाहते थे. इसकी जानकारी उनके परिजनों को भी है. दोनों ने कहा कि हम लोगों ने एक मंदिर में शादी कर ली है.

बता दें कि इनके द्वारा दिया गया शपथ पत्र भी वायरल हो रहा है. एक का नाम जयश्री (उम्र- 28 वर्ष) और दूसरी लड़की का नाम राखी दास (उम्र- 23 वर्ष) है. दोनों ही पश्चिम बंगाल के साउथ 24 परगना के अक्षयनगर में रिफ्यूजी कॉलोनी की रहने वाली हैं।

दोनों ने शपथ पत्र में कहा है कि उन्होंने आपसी रजामंदी से शादी कर रही हैं. जयश्री राउल नाम की युवती दूल्हे के वेष में और राखी दास दुल्हन के वेष में आर्केष्ट्रा संचालक मुन्ना पाल के साथ प्राचीन भगड़ा भवानी मंदिर पंहुची और वहां शादी करके पुजारी से आशीर्वाद लिया.

– साभार: आजतक

Two women who worked together in an orchestra in Deoria, Uttar Pradesh, fell in love and decided to get married. They exchanged garlands and got married in a temple. The video of their wedding is now viral on social media. One of the women wore a sehra while the other applied mehndi as a bride. Both women have been working together for almost nine years. They said they love each other and want to spend their lives together like a married couple. They got married in a temple. Their affidavit for marriage is also viral. The couple’s names are Jayashree Rahul (28) and Rakhi Das (23). They are from South 24 Parganas district in West Bengal and work in an orchestra group in Deoria. They said they are getting married with mutual consent. They reached the ancient Bhagda Bhavani temple in Bhatpar Rani in Deoria with Munna Pal, the orchestra conductor, and got married there. The priest of the temple blessed them.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर