संवाददाता, इन्द्रभूषण (सुपौल): बिजली शार्ट सर्किट से लगी आग में तीन लोगों के घर सहित सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना पिपरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत थुमहा पंचायत स्थित नवटोल वार्ड नंबर 6 की है जहां रविवार को करीब 4 बजे बिजली शार्ट सर्किट से दिनेश मंडल के घर में अचानक आग लग गई आग की लपेट इतनी तेज थी कि अर्जुन मंडल एवं अरूण कुमार के घर को भी अपने आगोश में ले लिया। लोगों की काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू नहीं पाया गया जिसके बाद अग्नि शमन की गाड़ी आई तब आग को बुझाया गया तब तक काफी देर हो चुकी थी और घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया गृह स्वामी दिनेश मंडल ने बताया 5 क्विंटल पाट, दो क्विंटल गेहूं, एक क्विंटल चावल, एक चौकी दो कुर्सी सहित जरूरी कागजात और खाने पीने की सभी उपयोगी सामान जलकर खाक हो गया। अगलगी की सूचना पिपरा सीओ रविन्द्र कुमार चौपाल और पिपरा पुलिस को दी गई है। सीओ रविन्द्र कुमार चौपाल ने बताया थुमहा नवटोल वार्ड नंबर 6 में आग लगने की सूचना मिली है हल्का कर्मचारी को घटना में हुई क्षति का आकलन करने के लिए भेजा गया है सभी पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा दी जाने वाली उचित मुआवजा दी जाएगी।