Wednesday, January 15, 2025
No menu items!
HomeबिहारDarbhanga आईटी पार्क का निर्माण अंतिम चरण में, जल्द होगा शुभारंभ -...

Darbhanga आईटी पार्क का निर्माण अंतिम चरण में, जल्द होगा शुभारंभ – सांसद

दरभंगा : शुक्रवार को मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अंतर्गत दरभंगा में निर्माणाधीन एसटीपीआई (आईटी पार्क) का दरभंगा सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर ने निरीक्षण किया। इस दौरान सांसद डॉ ठाकुर ने एसटीपीआई के डीजी अरविंद कुमार एवं डायरेक्टर राजीव रंजन से दूरभाष पर बात कर इसके निर्माण एवं उद्घाटन को लेकर कई दिशा निर्देश दिए। वहीं उन्होंने परिसर में मिट्टीकरण का कार्य का जल्द पूर्ण करने को कहा।

सांसद डॉ ठाकुर ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान एवं जय अनुसंधान के मंत्र को चरितार्थ करते हुए दरभंगा में आईटी पार्क का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके ही कार्यकाल में इस आईटी पार्क का जमीन रजिस्ट्री एवं निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ था और अब जल्द ही यह क्रियाशील भी होने जा रहा।सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) द्वारा 09 करोड़ 90 लाख 16 हजार रुपए की लागत से 02 एकड़ भूमि पर 16 हजार 171 स्क्वायर फीट में बन रहे इस आईटी पार्क के जल्द निर्माण हेतु वह कई बार विभागीय केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर चुके है। उन्होंने कहा की इस आईटी पार्क से मुख्यतः सॉफ्टवेयर कंट्रोल कार्य, कॉरपोरेट सेक्टर को इंटरनेट उपलब्ध कराना, बीपीओ का संचालन, नए स्टार्ट अप का प्रमोशन एवं वर्क प्लेस मुहैया कराने सहित कई सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा। आईटी पार्क के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्टार्टअप इंडिया के तहत उद्यमकर्ता को बढ़ावा मिलेगा, जिससे मिथिला के युवा वर्ग विशेष रूप से लाभान्वित होंगे। सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस इस केन्द्र के माध्यम से युवा अपनी दक्षता को बढ़ाकर आत्मनिर्भर बन सकेंगे। इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक, बीसीए, एमसीए व आईटीआई संस्थान से पढ़ाई करने वाले बच्चों को विशेष लाभ मिलेगा, उनके लिए स्थानीय स्तर पर रोजगार के द्वारा खुलेंगे और इस आधुनिक आईटी पार्क का निर्माण हो जाने से यहां डेटा कम्युनिकेशन की सुविधा भी उपलब्ध हो जाएगी, जिससे बड़ी बड़ी आईटी कंपनियां अपना ऑफिस यहां खोल सकेंगी, साथ ही आईटी पार्क से इनक्यूबेटर्स को बढ़ावा मिलेगा और नए स्टार्टअप खोलने वाले इच्छुक लोगों को मदद मिलेगा। उन्होंने कहा की इसका निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और इसी वर्ष जून माह में इसका शुभारंभ केंद्रीय मंत्री के हाथों होना प्रस्तावित है। निरीक्षण के दौरान सांसद के साथ भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के श्री प्रमोद चौधरी और पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ विवेकानंद पासवान भी साथ रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर