बिहारी मजदूरों पर हमले की झूठी खबर फैलाने पर पत्रकारों समेत BJP नेता पर केस दर्ज, तमिलनाडु पुलिस ने बनाई स्पेशल टीम:
तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों पर हमले के आरोपों को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह से एक्टिव हो गई है. राज्य सरकार के निर्देशानुसार, पुलिस ने तीन लोगों पर केस भी दर्ज कर लिया है. तमिलनाडु पुलिस पहले ही कह चुकी है कि इस संबंध में सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किए गए वो “फर्जी और भ्रामक” थे. इसके बावजूद, बिहार सरकार ने प्रवासियों पर हमलों के आरोपों की जांच के लिए शुक्रवार (4 मार्च) को वरिष्ठ अधिकारियों के एक दल को तमिलनाडु भेजने का फैसला किया
तमिलनाडु पुलिस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि बिहारी/प्रवासी मजदूरों पर हमलों की फर्जी खबरें/वीडियो फैलानों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने इस मामले में हिंदी डेली दैनिक भास्कर के संपादक, मोहम्मद तनवीर नामक पत्रकार और बीजेपी प्रक्ता प्रशांत उमराव के खिलाफ केस दर्ज किया है. इन पर झूठी इंफॉर्मेशन को शेयर करने का आरोप है. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम भी बनाई है.