Monday, January 13, 2025
No menu items!
Homeअंतरराष्ट्रीयPara Swimming: England में सीरिज खेलेंगे मधुबनी के Shams Alam, हुए चयनित।

Para Swimming: England में सीरिज खेलेंगे मधुबनी के Shams Alam, हुए चयनित।

इंग्लैंड में आयोजित पैरा स्विमिंग के लिए मो. शम्स आलम चयनित:

बिहार के मधुबनी ज़िला अंतर्गत बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के रथौस गांव निवासी मो. नसीर के पुत्र मो. शम्स आलम शेख का चयन पैरा स्विमिंग वर्ल्ड सीरीज चैंपियनशिप के लिए हुआ है। वे आगामी 13 से 19 मार्च तक इंग्लैंड में आयोजित पैरा स्विमिंग वर्ल्ड सीरीज चैंपियनशिप में भारतीय पैरा स्विमिंग टीम से भाग लेंगे।

इस संबंध में भारतीय खेल प्राधिकरण के चीफ कोच वीके दवास ने मोहम्मद शम्स आलम को जानकारी दी है। आपको बता दें कि चयनित पत्र में प्रथम स्थान पर शम्स आलम का ही नाम अंकित है। इंग्लैंड के लिए वे टीम के साथ सरकारी खर्च पर 12 मार्च को रवाना होंगे।

बताते चले कि मो. शम्स आलम भारत के पहले पैराप्लेजिक एसएम-5 के तैराक बन चुके हैं। इससे पूर्व 11-13 नवंबर 2022 को गुवहाटी में आयोजित राष्ट्रीय पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक व एक कास्य पदक प्राप्त कर चुके हैं। हम सभी को उम्मीद है कि एक बार फिर शम्स आलम खिताब जीत कर लौटेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर