
गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर Regional Secondary School, जीवछ चौक साप्ता परिसर में इस वर्ष एक अनोखा, भव्य और यादगार आयोजन देखने को मिला। देश प्रेम की भावना से सराबोर इस कार्यक्रम में छात्रों ने अपनी रचनात्मक कला, अनुशासन और समर्पण से उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने बीन वादन, बैगपाइप की देशभक्ति धुनों और तिरंगे के रंगों—ऑरेंज, व्हाइट और ग्रीन—से सजे पारंपरिक एवं कलात्मक परिधानों में शानदार प्रस्तुति दी। पूरे विद्यालय परिसर में तिरंगे की छटा बिखरी रही, जिससे वातावरण पूरी तरह राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत हो गया।
इस विशेष अवसर पर बैगपाइप का सजीव उपयोग करते हुए छात्रों ने जिस कला और तालमेल का प्रदर्शन किया, उसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्थानीय नागरिकों एवं अभिभावकों का कहना है कि मधुबनी के किसी भी विद्यालय में इस प्रकार का भव्य और सृजनात्मक आयोजन पहली बार देखने को मिला है।
बच्चों की इस अनूठी प्रस्तुति, अनुशासन और देशप्रेम की भावना की चारों ओर सराहना हो रही है। विद्यालय के शिक्षकों एवं प्रबंधन समिति ने छात्रों के प्रयासों की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं, बल्कि उनके भीतर राष्ट्रप्रेम और सांस्कृतिक चेतना को भी सुदृढ़ करते हैं।

