Wednesday, January 28, 2026
No menu items!
Homeबिहारबिहार सरकार मे कनीय अभियंता बने राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के संस्थापक ईo...

बिहार सरकार मे कनीय अभियंता बने राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के संस्थापक ईo आशुतोष झा के पुत्र आलोक झा

अड़रियासंग्राम (झंझारपुर) से गौतम झा की रिपोर्ट

आलोक झा को जल संसाधन मंत्रालय में गंगा सोन बाढ प्रमंडल दीघा पटना में योगदान करने का निर्देश देर रात्रि विभाग के वेबसाइट पर जारी सूची में दिया गया है । ईo आलोक ने कहा है कि भगवान परशुराम का आशिर्वाद और शिक्षक अभिभावक का मार्गदर्शन खासकर माता पिताजी का सदैव सकारात्मक हौसला अफजाई प्रेरणास्रोत हैं । सदैव उन्होंने ईमानदार और त्याग की शिक्षा दी । राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा, परशुराम सेवा संस्थान के राष्ट्रीय संयोजक इंजीनियर आशुतोष कुमार झा और श्रीमती शिम्पल झा भाजपा नेत्री के सबसे ज्येष्ठ संतान ईo आलोक झा मधुबनी जिला के झंझारपुर प्रखंड के बलनी मेंहथ के रहने बाले हैं । वे 2016 से ही टाटा ब्लू स्कोप एल जी एस एफ मे ईंजीनियर के रुप मे कार्यरत रहे, हाल फिलहाल बिहार झारखण्ड उड़ीसा मे कंपनी की सभी तकनीकी कार्य प्रबंधन कर रहे थे । संवाद कक्ष में बिहार राज्य के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की उपस्थिति में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिंहा के हाथों 4 फरबरी 2025 को नियुक्ति पत्र सौंपा गया था । अब योगदान करने का 1 मार्च से निर्देश मिला है ।

मालूम हो कि 2013 मे रोज पब्लिक स्कूल से दसवीं पास कर संदीप विश्वविद्यालय से 2016 में असैनिक अभियंत्रण की शिक्षा ली । ईo आशुतोष झा ने बताया 2013 में अचानक हृदयाघात के कारण सच्चाई है कि मुझे जमी जमाई व्यवसाय गायत्री पेंट्स हार्डवेयर छोड़ना परा, जैसे तैसे पटना आ गया, आलोक की जिम्मेदारी अल्पायु में ही ज्यादा बढ गई । विगत 9 वर्षों से अनुभवी कनीय अभियंता अब बिहार सरकारी सेवा मे अपनी कर्तव्य निर्वहन करेंगे, इससे मेंहथ ग्राम पंचायत, प्रखंड, जिला ही नहीं अपितु राज्य में खासकर ब्राह्मण समाज में अत्यधिक प्रसन्नता का माहौल है । स्वास्थ्य व विधि मंत्री मंगल पांडेय ने बुलाकर मिठाई खिलाकर आशिर्वाद दिये, सभी महत्वपूर्ण लोग जैसे माननीय उद्योग मंत्री श्री नीतीश मिश्र, बीस सूत्री उपाध्यक्ष सह भाजपा प्रदेश महामंत्री ललन कुमार मंडल, राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा प्रदेश अध्यक्ष ललित कुमार झा, युवा प्रदेश अध्यक्ष अभिनंदन पांडेय, प्रदेश संयोजक एवं जदयू नेता प्रभात रंजन, पूर्व प्रदेश युवा अध्यक्ष सोना झा, विक्की चौबे, आशुतोष निखिल, मधुबनी जिलाध्यक्ष बशिष्ठ नारायण झा, झंझारपुर रौशन झा, दरभंगा अरुण झा सहित सभी जिलाध्यक्ष एवं कार्यकारिणी, प्रदेश उपाध्यक्ष, महासचिव व सचिव, संरक्षक, मार्गदर्शक ने बधाई व आशिर्वाद दिया । उन्होने सभी का आभार व्यक्त किया है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर