Wednesday, January 28, 2026
No menu items!
Homeबिहारझंझारपुर में पांंच करोड़ की लागत से "लघु खादी मॉल" के निर्माण...

झंझारपुर में पांंच करोड़ की लागत से “लघु खादी मॉल” के निर्माण की मिली स्वीकृति : मंत्री नीतीश मिश्र

अड़रियासंग्राम (झंझारपुर) से गौतम झा की रिपोर्ट

बिहार सरकार के उद्योग विभाग द्वारा झंझारपुर बाजार स्थित बिहार खादी ग्रामोद्योग संघ, सर्वोदय ग्राम मुजफ्फरपुर की जमीन पर ₹4,97,32,887 (चार करोड़ सनतानवे लाख बत्तीस हजार आठ सौ सतासी रूपये) की लागत से “लघु खादी मॉल” के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है । शीघ्र ही निविदा प्रक्रिया पूर्ण करते हुए आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार (आयडा) द्वारा इसका निर्माण किया जाएगा ।

उक्त जानकारी देते हुए बिहार सरकार के माननीय उद्योग मंत्री सह झंझारपुर के स्थानीय विधायक नीतीश मिश्र ने बताया है कि निश्चित ही झंझारपुर में लघु खादी मॉल की स्थापना से खादी एवं ग्रामोद्योग क्षेत्र में स्वरोजगार से जुड़े लोगों को एक बेहतर मंच मिल सकेगा और स्थानीय स्तर पर रोजगार में वृद्धि होगी । साथ ही झंझारपुरवासियों को खादी उत्पादों की सुलभ उपलब्धता भी सुनिश्चित होगी ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर