जयनगर ललित कुटीर स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय में सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती समारोह पूर्वक मनाया गया।
इस मौके पर कांग्रेस समर्थकों ने महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया तथा उनके विचारों की महत्ता पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि उनके योगदान को कभी भूलाया नहीं जा सकता।वे सदैव प्रासंगिक बने रहेंगे।इस मौके पर आयोजित सभा कि अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष सुरेंद्र महतो तथा संचालन कार्यकारी अध्यक्ष नित्यानंद झा ने की।सभा में पूर्व प्रमुख व वरिष्ठ नेता चन्द्रमोहनसिह,जिला महासचिव शरणानंदझा, दिलिप सिंह, राकेश झा, धनुषलालमहतो,मो चांद, अजयझा, अरुण प्रधान, रविन्द्र पोद्दार,अयोधी पासवान, रामचन्द्र साह, मुकेशसिंह,अनुरंजन सिंह, महारूद्र झा, रामविलास राम, राजूराम, वरिष्ठ अधिवक्ता नन्द किशोर सिंह,प्रदीप पंजियार,इम्तियाज शेख,मो०अकबर,माकपा के अंचल मंत्री राणा प्रताप सिंह,मो दानिश,मो असलम,नेहाल शेख, उदयचंन्द्रझा,मो०फिरोज,पवन यादव,मो०जहांगीर समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया।
By: Nityanand Jha