Tuesday, January 14, 2025
No menu items!
HomeबिहारTamilnadu Police ने Manish Kashyap पर किया FIR, चलाई थी फ़र्ज़ी ख़बर,...

Tamilnadu Police ने Manish Kashyap पर किया FIR, चलाई थी फ़र्ज़ी ख़बर, जाएंगे Jail?

पटना : बिहार के मशहूर यूट्यूबर पत्रकार मनीष कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। दरअसल, तमिलनाडु में फर्जी हिंसा से संबंधित वीडियो वायरल के आरोप में उनके खिलाफ कार्रवाई हुई है।

बिहार पुलिस मुख्यालय ने जानकारी देते हुए कहा कि मनीष कश्यप ने अपने चैनल पर तमिलनाडु में फर्जी हिंसा से संबंधित वीडियो वायरल किया है. इस वजह से मनीष कश्यप के साथ अमन कुमार, राकेश तिवारी और युवराज सिंह पर एफआईआर दर्ज हुई है।

बिहार पुलिस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया से ये निम्नलिखित जानकारी साझा की है:

तमिलनाडु राज्य में प्रवासी बिहार के निवासियों के साथ कतिपय हिंसात्मक घटनाओं से सम्बन्धित सोशल मीडिया पर प्रसारित असत्य, भ्रामक एवं उन्माद फैलाने वाले वीडियो एवं पोस्ट पर जाँचोपरांत कांड दर्ज।

01. आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना को तमिलनाडु राज्य में प्रवासी बिहार के निवासियों के सम्बन्ध में कतिपय हिंसात्मक घटनाओं के सम्बन्ध में वीडियो प्रसारित किये जाने पर जाँच के क्रम में पता चला कि जानबूझ कर सुनियोजित तरीके से भ्रामक, अफवाह जनक तथा भड़काने वाले फोटो/वीडियो/टेक्स्ट मैसेज इत्यादि डालकर जनता के बीच भय का माहौल पैदा किया जा रहा है, जिससे विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने की सम्भावना है।
ऐसे कुल 30 वीडियो एवं पोस्ट चिन्हित किये गये हैं तथा आर्थिक अपराध इकाई थाना काण्ड सं0-03/2023 दिनांक-05.03.2023 धारा-153/153 (ए)/153 (बी)/505 (1) (बी)/505(1) (सी)/468/471/120 (बी) भा0द0वि0 एवं 67 आइ0टी0 एक्ट अंकित कर पुलिस उपाधीक्षक स्तर के पदाधिकारी के द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है।

02. प्राथमिकी में निम्न व्यक्तियों को जाँचोपरांत नामजद किया गया हैः
1 अमन कुमार, पे0-मनोज रविदास, पो0-दिग्घी, थाना-लक्ष्मीपुर, जिला-जमुई,
2 राकेश तिवारी/@PRAYASNEWS
3 Twitter user युवराज सिंह राजपूत,
4 Youtube channel@SACHTAKNEWS के संचालक मनीष कश्यप के विरुद्ध।

इसी क्रम में प्राथमिकी अभियुक्त अमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसके पास से कई आपत्तिजनक पोस्ट एवं मोबाइल में साक्ष्य पाया गया है, जिसकी अग्रतर जाँच की जा रही है।

03. जाँच एवं अनुसंधान के क्रम में पाया गया कि प्रसारित किया गया एक वीडियो किसी की हत्या कर मारकर लटका दिये जाने का है। सत्यापन तथा जाँच से ज्ञात हुआ कि यह किसी के आत्महत्या की पुरानी घटना है। किसी बिहार के निवासी से सम्बन्धित नहीं है।

04. इसी प्रकार प्रसारित किया गया दूसरा वीडियो भी पुरानी घटना से संबंधित है। यह वीडियो झारखण्ड के एक व्यक्ति तथा बिहार के एक व्यक्ति के बीच व्यक्तिगत विवाद को लेकर है। इस घटना का भी तमिलनाडु के किसी व्यक्ति से कोई सरोकार नहीं पाया गया है।

05. काण्ड के अनुसंधान के क्रम में पाया गया कि कांड के दूसरे अभियुक्त युवराज सिंह राजपूत के विरूद्ध भोजपुर जिला के नारायणपुर थाना काण्ड संख्या-307/2022 दर्ज है, जिसमें यह वांछित है। छपरा जिलान्तर्गत मुबारकपुर की घटना में भी इसके द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट किये जाने के साक्ष्य मिले हैं। इसके विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। इस प्रकार ऐसा प्रतीत होता है कि उक्त असत्य, भ्रामक तथा उन्माद फैलाने वाले वीडियो एवं पोस्ट के पीछे आपराधिक प्रवृत्ति के लोग भी शामिल हैं।

06. आर्थिक अपराध इकाई द्वारा फेसबुक पर 09, ट्विटर पर 15, यू0ट्यूब पर 15 तथा जी0मेल पर 03 भ्रामक पोस्ट किये जाने के सम्बन्ध में प्रिजर्वेशन नोटिस जारी की गई ताकि सम्बन्धित लिंक और विवादित रिपोर्ट का पूरा साक्ष्य प्रिजर्व किया जा सके एवं अनुसंधान के क्रम में विधिवत कार्रवाई की जा सके।

07. किसी भी भ्रामक, असत्य एवं झूठे वीडियो पर विश्वास नहीं करें तथा इनको फारवर्ड या शेयर भी नहीं किया जाये। ऐसे वीडियो बनाने या उनका प्रचार-प्रसार करने से लोगों की भावनाएँ भड़क सकती हैं तथा आपसी वैमनस्य एवं उन्माद उत्पन्न हो सकता है, जो कि कानूनन अपराध है।

08. अधिकृत एवं सही सूचना के लिए बिहार पुलिस के ट्विटर हैण्डल @bihar_police फेसबुक पेज @policebihar तथा बेबसाइट police.bihar.gov.in/ पर जुड़ें।

#BiharPolice

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर