Tuesday, January 14, 2025
No menu items!
Homeबिहारचुनाव जब भी हो, जनसेवा जारी रहेगा: अरुण रॉय (मधुबनी नगर निगम...

चुनाव जब भी हो, जनसेवा जारी रहेगा: अरुण रॉय (मधुबनी नगर निगम मेयर प्रत्याशी)

मधुबनी: नगर निगम मधुबनी से भावी मेयर प्रत्याशी अरुण राय ने कहा है की चुनाव जब हो हमारी सेवा जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि समाज सेवा पिछले 20 सालों से करता रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा। उन्होंने कहा यह बात अलग है की अपनी सेवाओं की प्रचार प्रसार मैंने नहीं किया। अरुण राय ने कहा कि अगर नगर निगम क्षेत्र की बात की जाए तो मधुबनी में जहां मैंने मंदिर के निर्माण कार्य में रुचि लेने का काम किया वही मदरसा की भी मैंने मदद की। उन्होंने कहा कि कभी मैंने जाति और मजहब देखकर दूसरों की मदद नहीं की। जहां तक नगर निगम चुनाव की बात है तो मैं मेयर का चुनाव लड़ूंगा जिसका एक ही मकसद है समाज की सेवा। अरुण राय ने कहा कि यह चुनाव मैं लोगों की आग्रह पर ही लड़ने को तैयार हुआ हूं। अगर मेरी जीत हुई तो नगर निगम की सूरत बदल दूंगा। उन्होंने कहा की नगर निगम में जो करप्शन है उसे खत्म करना मेरी प्राथमिकता होगी वही सरकार के द्वारा दी जाने वाली योजनाओं में किसी भी तरह का कमीशन नहीं लिया जाएगा। उन्होंने कहा की आवास योजना में सबसे ज्यादा लेनदेन हुआ है जो मधुबनी की जनता जानती है। मुझे अगर मौका दिया गया तो मधुबनी नगर निगम में रिश्वत नाम की चीज बाकी नहीं रह जाएगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चुनाव जब भी हो मेरा सेवा जारी रहेगा। मेरा दरवाजा किसी भी जरूरतमंद के लिए 24 घंटे खुला रहता है। अंत में उन्होंने कहा कि मैं गरीब होने का दर्द समझ सकता हूं क्योंकि मुझे भी अपनी जिंदगी में काफी मेहनत करनी पड़ी है यही एक खास वजह है कि मैं जरूरतमंदों की मदद दिल खोलकर करता हूं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर