Monday, January 13, 2025
No menu items!
Homeजुर्मBihar में चोरी हो गई 2 KM रेलवे की पटरी - Madhubani...

Bihar में चोरी हो गई 2 KM रेलवे की पटरी – Madhubani में चोरों ने तोड़ा पूल व टावर चोरी करने वालों का रिकॉर्ड

Railway Track Stolen: Bihar के Samsatipur रेल मंडल के Pandaul Railway Station से लोहट चीनी मिल तक बिछाई गई रेलवे लाइन चोरी हो गई है।

 

पंडौल स्टेशन से गायब रेलवे लाइन का यह मामला 24 जनवरी को सामने आया था जिसके बाद रेलमंडल ने आनन-फानन में RPF के दो अधिकारी को निलंबित कर दिया है। रेलवे विजिलेंस और आरपीएफ जांच में जुटी समस्तीपुर मंडल के डीआरएम Alok Agarwal ने बताया के, ‘कथित तौर पर 2 किलोमीटर रेल पटरी की चोरी का मामला सामने आया है, जानकारी मिली है कि वहां से कोई MG की लाइन जा रही थी। हालांकि उन्होंने उनका ये कहना है के कितनी मात्रा में चोरी हुई है, ये जांच के बाद पता चलेगा। रेलवे विजिलेंस और आरपीएफ की टीम इस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि जिसने लोहट चीनी मिल के स्क्रैप को हटाने अथवा बेचने का टेंडर लिया है उन्होंने ही रेलवे ट्रैक का बिना टेंडर निकले ही आरपीएफ के अधिकारी की सांठगांठ से स्क्रैप को बेच लिया है। जांच में कुछ माल पकड़ा भी गया है।

लोहट चीनी मिली के समीप बिछी हुई रेल्वे ट्रैक के आसपास बसे हुए लोगों को भी ये धमकी मिली है के जल्द से जल्द वो लोग अपना घर खाली कर दें, लोगों ने बताया कि बग़ैर किसी लिखित नोटिस के मौखिक रूप से ये कहा गया है के “10 दिनों के अंदर जगह खाली कर दो, वरना घर के ऊपर बुलडोज़र व JCB चलवा दी जाएगी”।

लोगों का कहना है कि हमलोग यहां कई पुश्तों से रह रहे है, हमारे माता पिता, दादा इसी चीनी मिल में काम करते थे और वे सब यही रहते थे, आजतक उनका बकाया पैसा भी नहीं मिला, अब हमलोग कहाँ जाएं?

पूरी ख़बर ऊपर वीडियो में ज़रूर देखे:

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर