अड़रियासंग्राम(मधुबनी) से गौतम झा कि रिपोर्ट
झंझारपुर प्रखंड अंतर्गत पिपरौलिया पंचायत के खड़ौआ निवासी 95 वर्षीय समाजसेवी प्रसन्न मोहन ठाकुर उर्फ नथुनी बाबू के निधन पर कई गणमान्य लोगों ने शोक व्यक्त किया है । जिला अंकेक्षण पदाधिकारी मधुबनी के पद से सन 1991 में अवकाश ग्रहण करने वाले नथुनी बाबू का निधन गत 12 मई को अपने आवास पर हो गया । ज्ञात हो कि नथुनी बाबू झंझारपुर स्थित केजरीवाल हाई स्कूल में बतौर विज्ञान शिक्षक भी कार्यरत रह चुके थे । वे वर्ष 2001 में नवगठित पिपरौलिया पंचायत से मुखिया पद से चुनाव भी लड़ चुके थे । स्व. ठाकुर अपने पीछे दो पुत्र क्रमशः नवीन कुमार ठाकुर और कन्हैया ठाकुर, छह पुत्री के अलावे एक भरा पूरा खुशहाल परिवार छोड़कर गये हैं ।
शोक व्यक्त करने वालों में डॉ. बी. डी. ठाकुर, वरिष्ठ पत्रकार प्रो. डॉक्टर दयानंद झा, कालीकांत झा, उदय चंद्र झा, मुखिया रविन्द्र ठाकुर, किशोर चंद्र ठाकुर, मुरारी ठाकुर, शंभू ठाकुर, विवेकानंद ठाकुर, वैद्यनाथ झा, अड़रियासंग्राम के समाजसेवी सह स्वतंत्र पत्रकार गौतम झा अप्पू सहित कई गणमान्य लोग शामिल हैं ।
