अड़रियासंग्राम (झंझारपुर) से गौतम झा की रिपोर्ट
बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री सह मधुबनी जिले के प्रभारी मंत्री लेसी सिंह ने कहा है कि केंद्रीय बजट में बिहार को विशेष पैकेज देने पर विपक्ष के पेट में दर्द उठ रहा है । विपक्ष के 15 वर्षों के शासनकाल में विकास का नामोनिशान नहीं दिखाई दिया । मंत्री श्रीमती सिंह ने कहा कि मिथिला पेंटिंग की उपहार में मिली साड़ी वित्त मंत्री द्वारा पहनना मिथिला सहित पूरे बिहार के लिए गौरव की बात है । केन्द्र व राज्य सरकार बाढ़ की रोकथाम, किसानों एवं छात्रों के कल्याण पर काम कर रही है । कहा कि मखाना बोर्ड का गठन मखाना किसानों के लिए वरदायिनी साबित होगी । प्रभारी मंत्री लेसी सिंह ने झंझारपुर अनुमंडल अंतर्गत अड़रियासंग्राम स्थित मिथिला हाट में प्रेस को संबोधित करते हुए उक्त बातें कहीं । उन्होने मिथिला हाट में प्रेस वार्ता में जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों को लेकर जानकारी दी । कहा कि विपक्ष बिहार में विकास नहीं देखना चाह रहा है । केंद्रीय बजट बिहार के विकास के लिए बजट है । केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को मधुबनी पेंटिंग साड़ी भेंट की गई, गौरव की बात है कि वे बजट पेश करने लिए उसी साड़ी में गई थी । कहा कि विपक्ष मुद्दा विहीन है । डबल इंजन की सरकार अंतिम पायदान पर के लोगों के बीच बिना भेदभाव से काम कर रही है । उन्होंने कहा कि विपक्ष को कम से कम विकास कार्य में सहयोग करनी चाहिए । मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा के दौरान जिला मुख्यालय में रिंग रोड के निर्माण की घोषणा के बाद निर्माण की स्वीकृति भी प्रदान कर दी गई है । फुलहर स्थान को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए राशि भी स्वीकृत कर दी गई है । मुख्यमंत्री द्वारा हरेक मद में राशि आवंटित कर दी गई है और विभिन्न योजनाओं को स्वीकृति दी जा चुकी है । मधुबनी में रिंग रोड, मिथिला हाट का विस्तार, नहर का विस्तार सहित दर्जनों योजनाओं का जिक्र किया । एक सवाल के जबाब में मंत्री ने कहा कि मधुबनी हवाई अड्डा से छोटी जहाज के उड़ान के लिए प्रयास किया जा रहा है । इसे उड़ान योजना में शामिल करने के लिए बिहार सरकार केन्द्र को प्रस्ताव भेज रही है ।
उन्होने कहा कि बजट में मखाना बोर्ड की स्थापना का निर्णय स्वागत योग्य है । उत्पादन का 80 प्रतिशत मखाना बिहार के दरभंगा, पूर्णिया, मधेपुरा प्रमंडल में होता है । उन्होने कहा कि बजट में आईआईटी पटना का विस्तार और 6500 नई सीट जोड़ना तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व निर्णय है । राष्ट्रीय खाद्य प्राद्योगिकी संस्थान, उद्यमशीलता संस्थान खोलने का निर्णय भी स्वागत योग्य है । उन्होने कहा कि मधुबनी हवाई अड्डा से छोटी जहाज के उड़ान के लिए प्रयास किया जा रहा है । इसे उड़ान योजना में शामिल करने के लिए बिहार सरकार केन्द्र को प्रस्ताव भेज रही है । प्रेस कांफ्रेस हाल में मंत्री के साथ जद यू जिलाध्यक्ष फूले भंडारी, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सह बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष शंकर झा, एडीएम शैलेश कुमार, डीसीएलआर चंदन झा एवं एमओ फारूक अमान, राजन कुमार आदि भी मौजूद थे ।
