अड़रियासंग्राम (झंझारपुर) से गौतम झा की रिपोर्ट:
झंझारपुर जंक्शन पर प्लेटफॉर्म एवं टिकट काउंटर दक्षिण दिशा में मुख्य बाजार की ओर भी बनवाने के सम्बन्ध में अजय कुमार टिबरेवाल प्रदेश उपाध्यक्ष बिहार प्रदेश जनता दल (यू०) व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ ने माननीय मंत्री पर्यटन एवं उद्योग विभाग बिहार सरकार सह स्थानीय विधायक झंझारपुर नीतीश मिश्रा को एक पत्र लिखा है ।
उपर्युक्त विषय के सम्बन्ध में उन्होने आग्रह किया है कि झंझारपुर जंक्शन पर छोटी लाईन के समय शुरुआत से ही स्टेशन का मुख्य द्वार दक्षिण की ओर स्टेशन बाजार की तरफ था । सम्पूर्ण बाजार भी इसी दिशा में विकसित होता रहा । आमान परिवर्तन के बाद स्टेशन को उत्तर की ओर कर दिया गया । जबकि झंझारपुर का मुख्य बाजार दक्षिण दिशा की ओर है । इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि उत्तर की ओर एक भी दुकान या बाजार नहीं है । जिसके कारण उत्तर की ओर स्टेशन के बाहर एक भी आदमी नजर नहीं आता है और संध्या के बाद तो उत्तर की तरफ वीरान सा महसूस होता है । इस वजह से राहगीर वो यात्रीगण अपने आप को असुरक्षित महसूस करते हैं । साथ ही लोगों/यात्रियों को स्टेशन आने जाने में भी काफी परेशानी उठानी पड़ती है । अतः पुराना स्टेशन भवन जो दक्षिण दिशा में पूर्व में था, लोगों के सुविधा को देखते हुए उस जगह पर प्लेटफॉर्म एवं टिकट काउंटर बनाया जाय जो यात्री सुविधा से युक्त हो एवं मुख्य बाजार की ओर पूर्व की भांति स्टेशन जैसा स्वरूप दिख सके । यह सुरक्षा और सुंदरता के साथ व्यपारिक दृष्टिकोण से भी काफी समीचीन है ।
श्री टिबरेवाल ने उपरोक्त सभी बातों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए जनहित में आम लोगों एवं रेल यात्रियों की सुविधा को देखते हुए उपरोक्त सुविधा झंझारपुर जंक्शन पर बहाल करवाने की मांग की है ।
