Wednesday, January 15, 2025
No menu items!
Homeत्योहारनारायण चैरिटी चेयरमैन संजय झा के द्वारा ठंड से बचाव के लिए...

नारायण चैरिटी चेयरमैन संजय झा के द्वारा ठंड से बचाव के लिए कंबल,और मकर संक्रांति के अवसर पर चूड़ा और गुड़ तिलकुट जैसी सामग्री का वितरण किया।

 

मधुबनी जिले के राजनगर प्रखंड अंतर्गत नारायण चैरिटी के चेयरमैन संजय झा के द्वारा गरीब और जरूरत मंद को खुशी देने से खुद भी खुशी और संतुष्टि मिलती है। इस विचार को अपनाते हुए गरीब जरूरतमंद ठंड से बचाव के लिए कंबल, और मकर संक्रांति के अवसर पर चुरा लाई, चूड़ा और गुड़ , तिलकुट जैसी सामग्री का वितरण किया।संस्था का उद्देश्य ऐसे वंचित गरीब और समाज के अन्य जरूरतमंद वर्गों में खुशी और स्नेह बांटना है। वहीं सिग्यॉन गांव निवासी नारायण ने कहा कि बहुत ठंड बढ़ गया है ऐसा कंबल अभी तक कोई नहीं बांटा था बहुत अच्छे क्वालिटी का और बड़ा कंबल हैं हम लोग बहुत खुश हैं कंबल और चुरा लाई तिलकुट पाकर बहुत खुश हैं। वहीं है।नारायण चैरिटी चेयरमैन संजय झा के पिता योगेंद्र झा ने कहा कि मकर संक्रांति पर दान देने की प्रथा है। गरीबों, असहाय व्यक्तियों की सेवा करना ही सबसे बड़ा पुनीत कार्य होता है। गरीबों की मदद करना साक्षात ईश्वर की पूजा के करने के समकक्ष है। गरीबों के बीच भीषण सर्दी के चलते सहयोग किया गया है। जिससे कड़ाके की ठंड से अपना बचाव कर सकें। गरीबों के उत्थान के लिए हर प्रयास किया जा रहा है। गरीब और असहाय लोगों को ऐसे मौसम में सहायता करना सबसे बड़ा पुण्य है।

मौके पर सर्वनीम मिथिला के फाउंडर कैप्टन प्रकाश मिश्रा ने कहा कि हम अमीर तो ठंडी अच्छे से काट लेते हैं पर गरीबों के मुश्किल इसीलिए आज कंबल का वितरण किया गया। मिथिला के रफी कहे जाने वाले गायक प्रेम सागर ने गरीबों से बात चित कर कहा कि जब भी हमारी जरूरत पड़ेगी गरीबों हम आप लोग के सामने रहेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर