बिस्फी।
पतौना थाना क्षेत्र के कटैया गांव के जलाशय में एक युवक का शव पाए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।शव की पहचान स्थानीय कुशेश्वर सहनी के 19 वर्षीय पुत्र राजा सहनी के रूप में की गई। बताया जाता है कि राजा पिछले पांच दिनों से घर से गायब था। जिसकी खोज परिजनों के द्वारा की जारही थी।रविवार को कटैया गांव के दक्षिण एक जलाशय में कुंभी से ढका हुआ राजा की लाश मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।लोगो का कहना है कि इसके गर्दन पर किसी तेज हथियार का निशान है।इसकी हत्या कर लाश को छुपाने के लिए गांव से दक्षिण एक पोखरनुमा जलाशय में कुंभी से ढक दिया गया था।घटना की सूचना मिलते ही पतौना थानाध्यक्ष राजकिशोर पंडित सहित बिस्फी थाना पुलिस कटैया गांव पंहुच कर शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए ले जाना चाह रही थी।लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने इंसाफ की मांग को लेकर लाश नहीं ले जाने दे रहे थे।इस बात की सुचना मिलते ही मौके पर डीएसपी निशिकांत भारती,सर्किल इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा घटनास्थल पर पंहुच लोगो को समझाबुझा शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया।
जानकारी के अनुसार मृतक के पिता के आवेदन पर गांव के ही नागेंद्र सहनी सहित छः लोगो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।घटना के सिलसिले में ग्रामीणों का कहना है कि राजा सहनी गांव के ही टेंट कारोबारी नागेन्द्र सहनी के यहां विगत छ बर्षों से नौकरी कर रहा था।इसी क्रम में राजा सहनी को नागेन्द्र सहनी की बेटी से प्रेम हो गया।जब यह बात धीरे-धीरे पूरे गांव में फैलने लगी।जिसे नागेन्द्र सहनी बर्दाश्त नहीं कर पाया होगा और इसकी हत्या कर दिया होगा।