Wednesday, January 15, 2025
No menu items!
Homeमधुबनीऑपरेशन मुस्कान के तहत मधुबनी पुलिस लगातार मोबाइल फोन बरामद कर रहे...

ऑपरेशन मुस्कान के तहत मधुबनी पुलिस लगातार मोबाइल फोन बरामद कर रहे है। पुलिस की यह कार्य देख एक बार फिर से आमलोगों में खुशी का माहौल बना हुआ है।

मधुबनी। ऑपरेशन मुस्कान के तहत मधुबनी पुलिस लगातार मोबाइल फोन बरामद कर रहे है। पुलिस की यह कार्य देख एक बार फिर से आमलोगों में खुशी का माहौल बना हुआ है। नगर थाना परिसर में पुलिस अधीक्षक के द्वारा मोबाइल मालिक को मोबाइल दिया गया। पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि जिले के सभी थानों में मोबाइल खो जाने की शिकायत एवं आवेदन दिया गया था। जिसके आवेदन पर तमाम थानों ने मोबाइल बरामद करते हुए आम लोग के हित में बेहतर कार्य किए है। 134 स्मार्ट फोन सभी आवेदन कर्ता को नगर थाना पर बुलाकर दिया गया। उन्होंने बताया की 134 मोबाइल की कीमत 26 से 27 लाख तक का है। ऑपरेशन मुस्कान के तहत 134 मोबाइल मधुबनी जिले के सभी थाना पुलिस ने बरामद किया है। एसपी ने बताया की मोबाइल जो पॉकेट से कही गिर गया,चोरी या गुम गया था। जिसको लेकर थाना को आवेदन दिया गया था। जिसे मधुबनी पुलिस बरामद किया है। पुलिस गुम ,चोरी या पॉकेट से गिर गया हो उन सभी मोबाइल का ट्रैक कर बरामद किए है, और ए मुहिम लगातार चलता रहेगा। एसपी सुशील कुमार ने मीडिया को बताया की ऑपरेशन मुस्कान के तहत 2023 में मधुबनी पुलिस ने 200 से ज्यादा मोबाइल फोन बरामद किया था। जिसे मालिको के हाथों में सौपा था। लोगो से अपील करते हुए कहां की जिनके भी मोबाइल चोरी या गुम हो गया हो, वह व्यक्ति तुरंत नजदीकी थाना में जाकर सनहा या प्राथमिकी करें। ताकि पुलिस को मोबाइल खोजने में कोई भी कठिनाई ना हो। कहां ए ऑपरेशन मुस्कान बिहार में चल रहा है। और लगातार चलेगा। भेजा गांव के शंभू पासवान ने बताया की इधर पिछले नवरात्र में मोबाइल गिर गया था। जिसको लेकर थाना को आवेदन दिए थे।तथा आज मिल गया। और काफी खुश है। इस मौके पर नगर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार, एसआई रानी कुमारी,एसआई लक्ष्मी कुमारी एवं अन्य थानों कि पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर