Wednesday, January 15, 2025
No menu items!
Homeमधुबनीजिलाधिकारी सह अध्यक्ष जिला सड़क सुरक्षा समिति अरविन्द कुमार वर्मा ने जिला...

जिलाधिकारी सह अध्यक्ष जिला सड़क सुरक्षा समिति अरविन्द कुमार वर्मा ने जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं विद्यालय परिवहन समिति की बैठक में दिए कई निर्देश।

यातायात नियमो के उलंघन के विरुद्ध लगातार अधिक से अधिक जाँच अभियान चलाते रहने का निर्देश।—————हीट एंड रन के सभी मामलों पर त्वरित करवाई करते हुए पीड़ितों को पूरी सहजता के साथ ससमय लाभ दिलवाने के दिया निर्देश।———————–वाहन चालको का नियमित रूप से स्वास्थ्य की जांच विशेषकर उनकी आँखों की जाँच करवाने का दिया निर्देश।——— ———- —————————– —————————- ————————–। ———————–* – जिलाधिकारी सह अध्यक्ष जिला सड़क सुरक्षा समिति अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं विद्यालय परिवहन समिति की बैठक आयोजित हुई। समीक्षा के क्रम जिला पदाधिकारी द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि,वाहन चालको का नियमित रूप से स्वास्थ्य की जांच होना आवश्यक है, मुख्य रूप से उसके आखों का जांच हो। जांच के उपरांत आवश्यकतानुसार वाहन चालक को चश्मा उपलब्ध कराई जाए। दोपहिया वाहन चलाने के क्रम में,जो लोग हेलमेट का उपयोग नहीं करते हैं तो उन पर सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया, ताकि आए दिन होने वाले सड़क दुर्घटना से बचा जा सके। जिलाधिकारी ने मधुबनी शहर में जाम की समस्या एवं उसके निदान को लेकर विस्तृत समीक्षा किया। उन्होंने यातायात नियमो के उलंघन के विरुद्ध लगातार अधिक से अधिक जाँच अभियान चलाते रहने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मधुबनी शहर में सड़क जाम की समस्या दिन प्रतिदिन बढती जा रही है,आये दिन अखबारों में भी सड़क जाम की खबर पढ़ने को मिलती है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सुव्यवस्थित ट्रैफिक व्यवस्था स्थापित करने होंगे । उन्होंने निर्देश दिए कि अवैध पार्किंग करने वाले पर नियमानुसार फाइन किए जाएं । ट्रैफिक सिपाही नियमित रूप से जांच करे । उन्होंने कहा कि शहर के वैसे स्थान जहां दुकानदारों के द्वारा सड़क की जमीन को अतिक्रमण किया गया है साथ ही अन्य कारणों से जहां ट्रैफिक जाम को लेकर चिंता जनक स्थिति बनी हुई है ,उनसभी स्थानो को चिन्हित करे। शहर में जहां भी ट्रैफिक सिपाही /होमगार्ड प्रतिनियुक्त हैं वह प्रति दिन समय से अपने ड्यूटी पर आते है की नहीं और अपने निर्धारित समय तक रहते हैं या नहीं इसकी वरीय अधिकारी द्वारा नियमित जांच प्रति दिन होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यातायात सिपाही के नही होने से जाम की समस्या और दुर्घटना घट जाती है,इसलिए ट्रैफिक सिपाही अपने स्थान पर रहे,इसे हरहाल में सुनिश्चित करे। ई रिक्शा ,टेम्पु को लेकर शहर में बहुत जाम लगते हैं,इसको लेकर योजना बनाये। उन्होंने कहा की ट्रैफिक समस्याओं को दूर करने के लिए पूरे टारगेट के साथ सक्रिय होकर कार्य करने होंगे और समाधान निकालने होंगे। जिलाधिकारी ने यातायात नियमो को लेकर जागरूकता कार्यक्रम पर बल देते जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया कि स्कूली बच्चों एवं किशोंरो को सड़क सुरक्षा नियम के बारे में शिक्षित एवं जागरूक करने हेतु सभी विद्यालयों में विद्यालय प्रार्थना के समय सड़क सुरक्षा संबंधी गतिविधियाँ निरंतर चलाई जाए तथा बच्चों के बीच ट्रेफिक गेम क्वीज एवं पेंटिग आदि कराने का भी निदेश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित करे कि मोटरसाईकल चालक हेलमेट का प्रयोग करे साथ हो बिना हेलमेट वाले चालकों को चालान के माध्यम से फाइन करने के संबंध में निर्देशित किया गया।

उन्होंने कहा कि शहर में स्थित बसस्टैंड परिसर से ही यात्रियों को बस में बैठाया जाय साथ ही जहाँ-तहाँ बस नही रुके यह सुनिश्चित करे।, इसका उलंघन करने वाले बस चालकों को फाईन करने का कड़ा निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा ब्लैक स्पॉट के सूची की समीक्षा की गई उन्होंने निदेश दिया गया कि विभिन्न सड़कों संभागों पर आवश्यक साईनेज की व्यवस्था न रहने के कारण दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है तथा जिला पदाधिकारी द्वारा RCD/RWD/NH/NHAI/SH को गति के सीमा के Sihnage लगाने टॉल प्लाजा के Structure पर परावर्त्तन टेप लगाने तथा सभी कार्यपालक अभियंता अपने नियंत्रणाधीन मार्ग पर आवश्यकतानुसार Zebra Crossing एवं Signage एवं मधुबनी जिले के सभी सडको पर यातायात में पारदर्शिता एवं ट्रेफिक बचाव के उद्धेश्य हेतु सडक किनारे उजली पट्टी का अधिष्ठापन कराने का निदेश दिया गया है। जिलधिकारी ने हीट एंड रन के सभी मामलों पर त्वरित करवाई करते हुए पीड़ितों को पूरी सहजता के साथ ससमय लाभ दिलवाने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि मोटर वाहन अधिनियत के तहत हिट एंड रन मामलों में पीड़ितों अथवा उनके आश्रितों का ससमय मुआवजा भुगतान मिल सके,इसको लेकर पिछले तीन सालों में जिले में हुई हिट एंड रन की सभी मामलों की समीक्षा करे। -उक्त बैठक में नगर आयुक्त अनिल चौधरी,जिला परिवहन पदाधिकारी सहित सभी संबधित अधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर