बिहार में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अंतर्गत 9,888 पदों पर नियुक्त अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र ।
गया में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।।
————————————–
आज बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी द्वारा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अंतर्गत विभिन्न पदों पर 9,888 अभ्यर्थियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नियोजन पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
गया जिला के प्रभारी मंत्री के रूप में बोधगया के महाबोधि सेंटर से भूमि एवं राजस्व विभाग द्वारा आयोजित नियुक्ति पत्र सम्मान समारोह में सम्मिलित होकर अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया एवं उन्हें शुभकामनाएं देते हुए बिहार के विकास में अपना योगदान देने हेतु प्रेरित किया। आज गया जिला में 666 अभ्यर्थियों (ASO-18, कानूनगो-40, लिपिक-40, अमीन-568) को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया है।
इस दौरान गया जिला के जिला पदाधिकारी डॉ. थियागराजन एस. एम. जी, बाराचट्टी की माननीया विधायक श्रीमती ज्योति देवी जी, माननीया विधान पार्षद डॉ. कुमुद वर्मा जी, जिला परिषद (गया) की माननीया अध्यक्ष श्रीमती नैना कुमारी जी, बोधगया नगर परिषद की मुख्य पार्षद माननीया श्रीमती ललिता देवी जी उपस्थित थी।