लौकही अंधरामठ पुलिस ने शनिवार रात गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय थाना क्षेत्र के मुख्य सड़क स्थित नहर के किनारे रखे टाल के नीचे से 324 लीटर शराब बरामद किया है।
थानाध्यक्ष सदन राम ने कहा कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई जहां धंधेबाजों के द्वारा भारतीय क्षेत्र में तस्करी हेतु नेपाल से लाया गया शराब के खेप को छिपाया गया था। इस कार्रवाई के दौरान एक धंधेबाज की गिरफ्तारी हुई है जिसकी पहचान नेपाल के सप्तरी जिला अन्तर्गत झुटकी थाना क्षेत्र के कमलपुर निवासी संजीत मंडल के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने शराब बंदी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार धंधेबाज को जेल भेज दिया गया है।