आज उद्योग विभाग के सभागार में बिहार के विभिन्न जिलों के गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज एवं गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक कॉलेज के स्टार्टअप सेल्स के सदस्यों के साथ आयोजित बैठक में सहभाग किया।
इस दौरान बिहार सरकार के उद्योग विभाग के अतिरिक्त सचिव श्री संदीप पौन्ड्रिक जी, निदेशक (उद्योग) श्री पंकज दीक्षित जी, निदेशक (तकनीकी विकास तथा हथकरघा एवं रेशम उत्पादन निदेशालय) श्री विवेक रंजन मैत्रे जी व उद्योग विभाग के अन्य वरीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
इस बैठक में बिहार के अलग-अलग हिस्सों में स्टार्टअप्स के माध्यम से उद्योगों को बढ़ावा देने तथा तकनीकी दक्षता के साथ-साथ युवाओं को स्टार्टअप्स के लिए प्रेरित करने पर चर्चा हुई। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले समय में स्टार्टअप्स के माध्यम से बिहार में रोजगार के व्यापक अवसर उत्पन्न होंगे।