झंझारपुर नगर परिषद क्षेत्र में हुए गैंगरेप के बाद वीडियो वायरल मामले में पुलिस ने दो और अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. इससे पहले गिरफ्तार एक अभियुक्त पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जेल भेज चुकी है. यह जानकारी एसडीपीओ पवन कुमार ने दी है. कहा कि धराया लंगड़ा चौक निवासी मो. नौशाद एवं इस्लामपुर निवासी मो. सलाउद्दीन है.
मो. सलाउद्दीन दिल्ली भागने के फिराक में था. जिसे एनएच 27 के कन्हौली के समीप से पुलिस ने गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया है. सलाउद्दीन ही रेप करने के समय का वीडियो बनाया था. वहीं, मो. नौशाद को रुद्रपुर थाना क्षेत्र के डुमरा गांव के अपने बहनोई मो. रियाज के घर से गिरफ्तार की गई है. नौशाद वीडियो में
रेप करते दिखाई दे रहा है. एसडीपीओ ने कहा कि मामले में झंझारपुर के मो. नौशाद, शंभु कुमार दास, मो. सलाउद्दीन, कल्लू उर्फ अफरोज एवं प्रिंस कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. डीएसपी ने बताया कि उन दो फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इन लोगों के आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि झंझारपुर अनुमंडल में इन लोगों के खिलाफ कोई भी आपराधिक इतिहास दर्ज नहीं है.
प्रेसवार्ता करते एसडीपीओ पवन कुमार व झंझारपुर थानाध्यक्ष
पुलिस अन्य थाने में भी इन लोगों पर आपराधिक इतिहास की जानकारी ले रही है. वीडियो बनाने वाला सलाहुद्दीन पांचवीं पास है. वह बेरोजगार है. वही, रेप करने वाला नौशाद बीए पास है. गाड़ी चलाने का काम करता था. वहीं पूर्व में धराये शंभु दास दसवीं पास है और वह भी बेरोजगार है. एसडीपीओ ने कहा कि फरार अभियुक्त जहां भी छुपा रहे पुलिस ढूंढकर सख्त से सख्त सजा दिलाने का काम करेगी. महिला को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से न्याय दिलाई जाएगी.