Tuesday, January 14, 2025
No menu items!
Homeबिहारमतगणना कार्य निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराये जाने को...

मतगणना कार्य निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराये जाने को लेकरजिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की संयुक्त उपस्थिति में बैठक का हुआ आयोजन..

मधुबनी : मतगणना कार्य निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराये जाने को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में 06, मधुबनी एवं 07, झंझारपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अभ्यर्थियों के निर्वाचन अभिकर्ताओं के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी, अरविन्द कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक, सुशील कुमार की संयुक्त उपस्थिति में समाहरणालय स्थित कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी अभ्यर्थियों के निर्वाचन अभिकर्ताओं के द्वारा मतगणना के सम्बन्ध में आवश्यक सुझाव दिया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के द्वारा मतगणना अभिकर्ताओं की नियुक्ति हेतु वैसे व्यक्तियों का चयन करने जो 18 वर्ष से अधिक के है, तथा कोई भी व्यक्ति सरकारी वेतनभोगी/मानदेय प्राप्त करनेवाला नहीं है. चयनित कोई भी व्यक्ति प्रणाली विक्रेता, आंगनवाड़ी कर्मी नहीं हो। साथ ही कोई भी गणना अभिकर्ता अंगरक्षक सुविधा प्राप्त व्यक्ति नहीं है। इस संबंध में सभी अभ्यर्थियों के निर्वाचन अभिकर्ताओं से यह सुनिश्चित करने हेतु एक घोषणापत्र देने हेतु अनुरोध किया गया।
बैठक में उपस्थित निर्वाचन अभिकर्ताओं द्वारा मतगणना स्थल पर पेयजल की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध कराने, मतगणना स्थल परिसर में मतगणना अभिकर्ताओं की ससमय प्रवेश हेतु आदि अन्य कई सुझाव दिया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर