मधुबनी के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव के बछराजा नदी के पास 23 वर्षीय युवक का शव स्थानीय लोगों देखा, शव मिलने की खबर तेजी से पूरे इलाके में फैल गई। नदी के पास शव मिलने की खबर बेनीपट्टी थाना को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। मृतक की पहचान दामोदरपुर गांव के हरखू झा के बेटे मुन्ना भाई कुमार (23) के रूप में हुई है। ग्रामीणों में चर्चा हो रही कि गुरुवार की शाम युवक के घर पर बाइक से कुछ लोग आए और बाहर बुलाकर अपने साथ ले गए। वहीं, जब देर रात तक युवक घर वापस नहीं आया तो घर के लोग परेशान हो गए। उसे ढूंढने लगे, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका।
बेनीपट्टी थाना अध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया की जा रही है। पुलिस मामले की हर पहलू पर जांच कर रही। युवक की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने दामोदरपुर बनकटा मुख्य सड़क पर बांस बल्ला लगाकर जाम कर दिया है।
बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में दामोदरपुर गांव में युवक का शव पुल के नीचे मिला है, युवक दामोदरपुर गांव का ही है. घटना की जानकारी क्षेत्र में फैलने के बाद मौके पर लोगों की काफी भीड़ जुटी हुई है, आक्रोशित लोगों ने बेनीपट्टी-बसैठ मार्ग को बनकट्टा चौक के समीप जाम कर दिया है, मौके पर बेनीपट्टी के डीएसपी देवेश, थानाध्यक्ष गौतम कुमार सहित पुलिस टीम पहुंची हुई है !