Wednesday, January 15, 2025
No menu items!
Homeबिहारजिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सहित वरीय...

जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सहित वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में अंधराठाढ़ी प्रखंड के गनौली मैं आयोजित हुआ जनसंवाद प्रोग्राम

मधुबनी जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा एवं एसपी सुशील कुमार सहित कई वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में अंधराठाढ़ी प्रखंड के गनौली पंचायत में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में आमजनो सहित काफी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया । जनसंवाद कार्यक्रम में सरकार की कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई वही कई लाभुकों ने अपना-अपना अनुभव भी साझा किया तथा फीडबैक भी दिया। जनसंवाद कार्यक्रम में स्टॉल लगाकर जैविक खेती,स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना,कुशल युवा कार्यकम,स्वयं सहायता भत्ता योजना,सही पोषण देश रौशन आदि के सम्बंध मे जानकारी जानकारी दी गई। डीएम-एसपी ने भी सभी स्टॉल का निरीक्षण भी किया।इसके पूर्व उप विकास आयुक्त, विशाल राज ने जनहित की महत्वपूर्ण योजनाओं के संबंधज़ में आम जनता को विस्तार से बताया ।योजनाओं का उद्देश्य, लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया, योजनाओं का आम जनता के जीवन में सकारात्मक प्रभाव तथा जन-सहभागिता पर बारीकी से प्रकाश डाला । *स्थानीय प्लस 2 विद्यालय की छात्राओ ने दहेज प्रथा एवं शराब जैसी कुरीतियों को लेकर गीत-संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम उनपर जोरदार प्रहार किया।। कार्यक्रम में डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्ण पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व* के साथ अधराठड़ी प्रखंड में विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जा रहा है। *डीएम ने कहा की आमजन तक सरकार की सभी कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं की जानकारी पहुंचाना एवं जनता एवं प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय* कायम* *करना एवं उपस्थित लोगों से उनके महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त करना जनसंवाद का प्रमुख उद्देश्य है। उन्होंने कहा जनसंवाद कार्यक्रम में प्राप्त सुझाव एवं फीडबैक पर त्वरित करवाई भी की* जाएगी। उन्होंने कहा की सरकार विभिन्न कल्याणकारी एवं विकास की योजनाओं की जानकारी अत्यंत जरूरी है, *उन्होंने उपस्थित लोगो से अपील किया कि प्राप्त जानकारी को अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाये ताकि अधिक से अधिक लोग योजनाओं का लाभ प्राप्त* कर सके। *जिलाधिकारी ने जल संरक्षण पर बल देते हुए लोगो से अपने निजी चापाकलों पर सोख्ता निर्माण,छत वर्षा जल संचयन व्यवस्था स्थापित करने का अपील भी किया।उन्होंने कहा कि समाज सुधार अभियानों के द्वारा सामाजिक स्तर पर भी बहुत परिवर्तन आया है। लड़कियाँ शिक्षा क्षेत्र में काफी बढ़ी हैं।* *शराब बंदी, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा पर रोक, महिलाओं को आरक्षण इत्यादि ने महिला सशक्तिकरण में अहम भूमिका निभाई है।* लिंग भेद में कमी आई है। भ्रूण हत्या पर रोक लगी है। कन्या के जन्म को प्रोत्साहन मिला है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना ने वृद्धजन, दिव्यांगजन एवं विधवाओं को समाज में सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अवसर प्रदान किया है तथा आर्थिक रूप से सबल बनाया है। डीएम ने मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना तथा मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना से लोग स्वच्छतायुक्त सुरक्षित आवास होने से सम्मानपूर्वक जीवन बसर* कर रहे हैं। प्रखंड में बारहमासी आवागमन की सुविधा उपलब्ध है। सौर ऊर्जा के उपयोग से गॉवों की गलियाँ को रौशन करने का कार्य किया जा रहा है।। हर घर नल का जल तथा घर तक पक्की गली-नालियाँ उपलब्ध करायी गई है। स्वच्छ गॉव, समृद्ध गॉव के तहत ई-रिक्शा, पेडल रिक्शा एवं डस्टबिन का क्रय गॉव के सभी वार्डों में किया गया है। हर घर से कचड़े का उठाव कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कचड़ा प्रबंधन कार्यक्रम में सभी का सह्ययोग अपेक्षित है। सोख्ता, जंक्शन चैम्बर एवं नाली आउटलेट के माध्यम से जल संरक्षण का कार्य किया जा रहा है। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ अधिक से अधिक विद्यार्थी उठा रहे हैं। कुशल युवा कार्यक्रम अंतर्गत प्रशिक्षित युवा में कम्प्यूटर, व्यवहार कौशल एवं भाषा कौशल में गुणात्मक वृद्धि आई है। सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना का लाभ उठाकर विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो रहे हैं। कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालयों के संचालन में स्त्री शिक्षा के स्तर में संख्यात्मक एवं गुणात्मक वृद्धि लाई है। सतत जीविकोपार्जन योजना तथा जीविका से परिवारों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार आया है। मत्स्य पालन के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता आई है। लोगों में ख़ुशहाली आयी है।
*जिलाधिकारी ने मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि संविधान प्रदत्त वयस्क मताधिकार बहुमूल्य है,अधिक से अधिक लोग वोटरलिस्ट में अपना नाम अवश्य जुड़वाए।डीएम ने कहा कि विकास एक निरंतर प्रक्रिया है। सुधार की हमेशा अपेक्षा एवं* संभावना बनी रहती है। जहाँ कहीं भी कमी है वहाँ सुधार करेंगे। *लक्ष्य एवं उपलब्धि के गैप को पूरा करेंगे* । *एसपी सुशील कुमार डायल 112, महिला हेल् डेस्क,अपराध नियंत्रण ,साइबर अपराध आदि को लेकर दी* *विस्तृत जानकारी।* अपने संबोधन में कहा कि अपराधमुक्त एवं नशामुक्त मधुबनी को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह से दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि डायल नंबर 112 का जरूर उपयोग करे।यह 24 घण्टे की सेवा है। इस सेवा के तहत वर्तमान में औसतन 12 मिनट में मधुबनी पुलिस आपकी सहायता के लिए उपलब्ध हो जाती है। उन्होंने कहा कि जनवरी 2023 से अबतक 2 लाख देशी-विदेशी शराब जप्त की गई है साथ ही 335 कुख्यात अपराधियो की गिरफ्तारी भी की गई है। *जनसंवाद कार्यक्रम में सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभुकों ने अपने अनुभवों को साझा किया। सतत जीवीकोर्जन योजना की लाभुक रंजू देवी ने कहा कि इस योजना ने उन्हें आज न सिर्फ आर्थिक रूप से स्वालंबी बना दिया है,बल्कि सामाजिक रूप से सम्मान का हकदार भी बनाया है। कुशल युवा कार्यक्रम की लाभुक अन्नू कुमारी ने कहा कि सरकार के इस कार्यक्रम ने उनके आत्म विश्वास को बढ़ाया है तो वही ग्रामीण श्रीनाथ ठाकुर ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान का सकरात्मक प्रभाव अब दिखने लगा है,उन्होंने कहा कि इस अभियान को जन अभियान बनाकर हम इसे काफी सफल कर सकते है। कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधियों एवं आमजन द्वारा कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए गए,साथ ही स्थानीय समस्याओं को भी रखा गया।कटहा बांध पर एक फाटक का निर्माण,आयुष्मान कार्ड योजना में तेजी लाने,खेल मैदान का निर्माण आदि सुझाव प्राप्त हुए। जिलाधिकारी ने कहा आमजनों एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों से प्राप्त सुझाव एवं फीड बैक प्रशासन के लिए महत्वपूर्ण है,प्राप्त सुझाव एवं फीड बैक पर त्वरित करवाई भी होगी। उक्त कार्यक्रम में उपविकास* *आयुक्त विशाल , एसडीओ झंझारपुर,डीपीआरओ परिमल कुमार,ओएसडी अमेत विक्रम बेनामी,जिला कृषि पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी,सहायक निर्देशक सामाजिक सुरक्षा,जिला पशुपालन पदाधिकारी,* *सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी,स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं काफी संख्या में आमजनों ने भाग लिया।
*# DPRO,Madhubani*

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर