आज जिला कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज मिश्र के अध्यक्षता में जिला कांग्रेस कार्यालय में आजादी आंदोलन के दो महानायक महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के तैल चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर कृतज्ञता व्यक्त कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमिटी के द्वारा कार्यकर्ताओं को पुस्तक कॉपी एवं कलम विभिन्न मोहल्लों में गरीब बच्चों में वितरण के लिए दिया गया।राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी जिन्हें बापू या महात्मा गांधी के नाम से भी जाना जाता है,उनका जन्म दिन २ अक्टूबर १८६९ को गांधी जयंती के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को विश्व अहिंसा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। वस्तुतः गांधीजी विश्व भर में उनके अहिंसात्मक आंदोलन के लिए जाने जाते हैं और यह दिवस उनके प्रति वैश्विक स्तर पर सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है।गांधीजी सत्य और अहिंसा के बदौलत लंबी लड़ाई लड़कर देश को गुलामी की जंजीर से मुक्त कराया वहीं सादगी के प्रति लालबहादुर शास्त्री ने देश में जय जवान जय किसान का नारा देकर देश को अनाज के मामले में स्वाबलंबी बनाने एवं जय जवान कहकर देश वासी में देशभक्ति की भावना को और प्रबल किया। भाग लेनेवालों में प्रमुख रूप से प्रोफेसर शीतलांबर झा,कृष्णकांत झा गुड्डू, सुजीत झा, अशोक कुमार, अविनाश कुमार, अकिल अंजुम, सुरेश चंद्र झा मोहम्मद साबिर ,मुकेश झा,अनिल चंद्र झा,संजय कुमार झा ,विदेश चौधरी, राजकमल,आयुष कुमार झा,अनिल झा,आलोक झा,शुशील कुमार झा,विनय कुमार झा,अब्दुल कलाम आदि ने भाग लिया।