पिपरा (सुपौल): थाना क्षेत्र अन्तर्गत रामनगर पंचायत स्थित कोशलीपट्टी वार्ड नंबर 11 में नहाने के दौरान डूबने से एक आठ वर्षीय किशोर की मौत हो गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार कोशलीपट्टी वार्ड नंबर ग्यारह निवासी अशोक यादव का आठ वर्षीय पुत्र मनखुश कुमार बुधवार की दोपहर दो बच्चों के साथ तिलावे नदी की ओर खेलने गए थे। जहां बच्चों के साथ नदी में नहाने लगा इसी क्रम में मनखुश नदी की तेज धारा व गहरे पानी में चला गया जहां देखते ही देखते वह बीच नदी में डूब गया। अन्य बच्चे जो नदी में नहा रहे थे वे सभी भागकर टोला में लोगों को इस बात कि जानकारी दिए तब जाकर सैकड़ों की संख्या में लोग वहां पहुंचे और नदी से बच्चे को खोजकर बाहर निकाला तब तक काफी देर हो चुकी थी और बच्चे की मौत हो गई थी। इस घटना की खबर पूरे थाना क्षेत्र में आग की तरह फैल गया बच्चे को देखने के लिए लोगों की लम्बी कतार लग गई। इधर घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और आस-पास के लोग जमा हो गए। मृतक मनखुश के पिता अन्य प्रदेश में रहकर मजदूरी करके परिवार का भरन पोषण करता हैं, इस घटना की खबर मृतक के पिता को भी दे दी गई है। मृतक दो भाइयों में सबसे छोटा था जो मध्य विद्यालय कोशलीपट्टी में वर्ग तीन का छात्र था। मृतक की माता बबीता देवी देवी का रो-रो कर बुरा हाल है वह अपने बेटे की शव को देखकर बार बार बेहोश हो जाती थी वह कहती थी दो चिराग था हमको परमात्मा एक चिराग को बुझा दिया। इस घटना से पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। घटना की जानकारी पिपरा थाना और सीओ रविन्द्र कुमार चौपाल को दिया गया सूचना मिलते ही घटनास्थल पहुंचे पुलिस मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया।
By: Inder Bhushan Kumar